
किन्नर समाज ने किया गरीब व बेसहारा लोगों को राशन वितरण
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। लाॅकडाउन के दौरान समाज के हर समुदाय के लोग अपने-अपने तरिके से गरीब व बेसहारा लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे है। किन्नर समाज ने भी आज दिल खोल कर ज्वालापुर के कई क्षेत्रों में पहुंचकर झोपड़ पट्टीयों के गरीब व बेसहारा लोगों को खाने की चीजे वितरित की। किन्नर समाज के विभिन्न धर्मो के किन्नरों द्वारा कोरोना वायरस को हराने के लिए अपने-अपने धर्मो के अनुसार पूजा पाठ भी किया जा रहा है। किन्नर समाज का कहना हैं कि इस विपदा की घड़ी में हमें मिलकर कोरोना को हराना है। बताते चले कि देश में जिस तरह खतरनाक कोरोना वायरस ने दस्तक देकर सभी को हैरान व परेशान कर दिया है। कोरोना को हराना के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 21 दिनों के लिए सम्पूर्ण देश को लाॅकडाउन करने की घोषणा कर दी है। इस विपदा की घड़ी में समाज के हर समुदाय के लोग अपने अपने तरिके से भूखे प्यासे गरीब व बेसहारा लोगों की मदद के लिए आगे आये है। जोकि अपने-अपने तरिके से लोगों की मदद करने में जुटे है। इसी क्रम में किन्नर समाज की समाजसेविका मोनिका भी अपने दल बल केे साथ इस विपदा की घड़ी में गरीब व बेसहारा लोगों की मदद के लिए आगे आयी है। जिन्होंने अपने स्तर से अपने साथियों के साथ मिलकर ज्वालापुर के कई क्षेत्र पुल जटवाडा के समीप झुग्गी झोपडियों, हरिलोक तिराहे के बाहर बसी झुग्गी झोपडियों, सेक्टर 01 के समीप बसी झुग्गी झोपडियों सहित अन्य इलाकों में पहुंची। जहां उन्होंने आटा, चावल, तेल, रिफांइड, नमक, दाल, बिस्कुट आदि गरीब व बेसहारा लोगों को वितरित किये। समाजसेविका मोनिका ने बताया कि माता रानी की कृपा सभी पर बने रहे, कोई भी गरीब व बेसहारा व्यक्ति भूखा प्यासा न रहे। किन्नर समाज में कई धर्मो की किन्नर शामिल हैं, जोकि अपने अपने धर्मो के अनुसार इस विपदा की घड़ी में ईश्वर से कोरोना वायरस को समाप्त करने की प्रर्थना कर रहे है। देश में आयी विपदा की घड़ी में हम सभी को मिलकर कोरोना वायरस से जंग जीतनी है। समाजसेविका मोनिका ने जनता से अपील की हैं कि सरकार व प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें और सोशल डिस्टेंस बनाये रखे और अपने लिए परिवार के लिए सहित देश के लिए हमें अपने अपने घरों में रहना है। जब जरूरी हो तभी घर से बाहर आना है। उन्होंने बताया कि उनका गरीब व बेसहारा लोगों की मदद का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा और सोमवार को कुछ ओर गरीब व मलिन बस्तियों में जाकर राशन का वितरण करेगी। इस मौके पर किन्नर समाजसेवी मोनिका की बडी गुरू रिजवान हांजी, गुड्डी, मोनिका, रूबी, प्रिया, जोया, कंचन, अंजली, सोफिया, कामनी, पूजा, काजल, मोनिका आदि मौजूद थी।