
स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कम्प, सीएमओ ने मौके पर ली जानकारी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। अमेरिका से बेटी से मिलकर लौटी एक महिला की संदिग्ध् मौत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया। जिसकी जानकारी लगते ही स्वास्थ्य विभाग टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। स्वास्थ्य विभाग ने महिला की मौत कोरोना वायरस से होने की पुष्टि नहीं की है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग भारत सरकार की गाइड लाइन का पालन कर रही है। बताया जा रहा कि मृतका का पोस्टमार्टम नहीं कराया जा रहा है और उसके दाह संस्कार में भी कुछ ही लोगों के शामिल होने को कहा गया है। जानकारी के अनुसार शिवालिकनगर रानीपुर हरिद्वार निवासी एक दम्पति गत दिनों अमेरिका से अपनी बेटी से मिलकर वापस लौटा था। बताया जा रहा हैं कि दम्पति की दिल्ली एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग हुई थी। लेकिन दम्पति को क्लीन चीट दी गयी थी। बताया जा रहा हैं कि महिला उम्र करीब 58 वर्ष की अचानक रात को तबीयत बिगड गयी। जिसको भेल अस्पताल ले आया गया, जहां पर उसकी मौत हो गयी। जिसकी जानकारी लगते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया। सीएमओ डाॅ. सरोज नैथानी ने नेत्त्व में स्वास्थ्य विभाग टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। प्रथम दृष्ट्या स्वास्थ्य विभाग ने महिला की मौत का कारण कोरोना वायरस से होने की पुष्टि नहीं की है। लेकिन जांच की बात कही जा रही है। बताया जा रहा हैं कि मृतका को शुगर, किडनी आदि बीमारी की शिकायत थी। लेकिन मृतका करीब 15 दिन पूर्व अमेरिका से लौटी थी, इसी बात को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। जिसकी खबर लगते ही मीडिया भी सक्रिय हो गया। मामले की सच्चाई जानने के लिए मीडिया कर्मियों ने सीएमओ डाॅ. सरोज नैथानी से मोबाइल पर सम्पर्क करने का प्रयास किया। लेकिन उनसे सम्पर्क नहीं हो सका। मीडिया कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर सीएमओ डाॅ. सरोज नैथानी से मामले की जानकारी ली। जिसपर सीएमओ डाॅ. सरोज नैथानी ने बताया कि मृतका किडनी, शुगर आदि बीमारियों से ग्रसित थी। जिसकारण यह कहना गलत हैं कि महिला की मौत कोरोना वायरस की वजह से हुई है। जबकि महिला जब अमेरिका से लौटी थी तब उसकी एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग हुई थी।