
मेला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में अब चार मरीज
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बीती रात मलेशिया से आये बेगमपुर बहादराबाद के एक युवक को कोरोना वायरस से संदिग्ध् मरीज को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। मेला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में मौजूदा समय चार संदिग्ध् मरीज भर्ती है। जबकि आइसोलेशन वार्ड में भर्ती तीन मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उनको छुट्टी दे दी गयी है, लेकिन उनको घर पर आइसोलेटेड रहने को कहा गया है। बताते चले कि कोरोना वायरस को लेकर सरकार, प्रशासन बेहद गम्भीर है। बीते दिन शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बस अड्डे सहित भीडभाड वाले क्षेत्रों में लोगों को कोरोना वायरस के सम्बंध् में जागरूक किया और सेनेटाइजर भी वितरित किया गया। बीती रात राजकीय मेला अस्पताल में कोरोना वायरस से सम्बंधित संदिग्ध एक मरीज उम्र करीब 46 वर्ष को बेगमपुर बहादराबाद हरिद्वार से आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। जोकि 13 मार्च को मलेशिया की यात्रा करके भारत लौटा था। जिसके सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। जबकि मेला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती पोलैंड, श्यामपुर और बहादराबाद मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव मिलने पर उनको अस्तपाल के आइसोलेशन वार्ड से छुट्टी दे दी गयी। लेकिन उनको घर में आइसोलेटेड रहने के सलाह दी गयी है। मेला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में मौजूद समय में चार संदिग्ध् मरीज अभी भी उचाराधीन है। जिनके सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे गये है। जिला अस्पताल और राजकीय मेला अस्पताल के चिकित्सक व स्टाॅफ पूरी ईमानदारी के साथ अपनी जिम्मेदारी को निभाने के लिए महामारी बीमारी को देखते हुए सर्तक व सक्रिय देखे जा रहे है। जिनको अपने काम के प्रति कर्मठता देखते हुए शहर में उनकी प्रशंसा की जा रही है। जिला अस्पताल में समान्य मरीजों की संख्या में बहुत कमी हैं या कहिये अस्पताल वो मरीज पहुंच रहे है। जिनको जिला अस्पताल की बहुत ज्यादा ही आवश्यता है। बता दें कि जिला अस्पताल प्रबंधन की ओर से अस्पताल में प्रवेश के लिए मुंह पर मास्क पहले ही अनिवार्य किया जा चुका है। बिना मुंह ढके लोगों के अस्पताल में प्रवेश पर प्रतिबंध् है साथ ही उन्हीं लोगों को अस्तपाल में प्रवेश कराया जा रहा हैं। जिनको अस्पताल में उपचार आवश्यकता है। जिला अस्पताल पीएमएस डाॅ. राजेश गुप्ता के अनुसार बीती रात बेगमपुर बहादराबाद के एक युवक को कोरोना वायरस संदिग्ध् मरीज के तौर पर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। अब मेला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में चार मरीज भर्ती है। जबकि अभी तक चार मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव मिलने पर उनको घर भेजा जा चुका है।