
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। इस समय जहां पूरी दुनिया कोरोना वायरस से संक्रमण की चपेट में है जिसको गंभीरता से लेते हुए भारत देश के हर राज्यों में इसकी रोकथाम हेतु हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि किसी भी तरह यह जानलेवा वायरस आमजन में न फैल सके। इसी क्रम में हरिद्वार शहर के तमाम मॉल व सिनेमाघरों सहित मठ-मंदिरों को शासन-प्रशासन द्वारा बंद करवा दिया है, उसके बावजूद भी हरिद्वार के तमाम मॉल, जिम खुले हुए हैं, जिससे साफ तौर पर यह कहा जा सकता है कि इनके आगे डीएम के आदेश बेमानी हैं। जिसके चलते कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने का डर लोगों में बढ़ रहा है। वहीं, जिम्मेदार पदों पर बैठे तमाम प्रशासनिक अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिससे उनकी कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है। बताते चलें कि चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में पैर पसार चुका है। इसको लेकर दुनियाभर में दहशत का माहौल बना हुआ है। अबतक कोरोना वायरस की चपेट में आकर दुनिया में कुल 8,970 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कुल 219,348 लोग अब भी कोरोना वायरस की चपेट में हैं।
चीन के बाद यूरोप में सबसे ज्यादा कोरोना कहर बरपा रहा है। सबसे ज्यादा मौत इटली में हुई है। वही भारत देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमित लोगों की संख्या गुरुवार सुबह तक 171 हो गई है। यूरोपीय संघ ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए अपनी सीमाओं को किया सील
भारत में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में गुरुवार सुबह दो नए केस मिले। जिसमें से हाल में ही लंदन से आयी हुई 22 साल की युवती शामिल है। इसके अलावा उल्हासनगर में 45 साल की महिला का रिज्ल्ट भी पॉजिटिव आया है। वह दुबई से आई थी।
महाराष्ट्र में अब तक 47 केस सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इन लोगों में 25 विदेश नागारिक भी शामिल हैं, जिनमें से 17 इटली, 3 फिलीपीन, 2 ब्रिटेन और कनाडा, इंडोनेशिया तथा सिंगापुर के एक-एक नागरिक हैं। इन आंकड़ों में दिल्ली, कर्नाटक और महाराष्ट्र में वायरस से मारे गए 3 लोग भी शामिल है। अन्य 15 लोग वे है, जो ठीक हो गये है या उन्हें छुट्टी दे दी गई है जबकि 3 लोगों की मौत हो गई है। फ़िलिपींस में फंसे भारतीय छात्रों ने स्वदेश लौटने के लिए लगाई मदद की गुहार
दिल्ली में अभी तक एक विदेशी सहित 12 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में भी एक विदेशी सहित 17 मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में 3 विदेशियों समेत 45 मामले सामने आए हैं जबकि केरल में दो विदेशी नागरिकों समेत 27 मामले दर्ज किए गए हैं।
कर्नाटक में कोरोना वायरस के 14 मरीज हैं। लद्दाख में संक्रमण के मामले बढ़कर आठ हो गए हैं और जम्मू-कश्मीर में इसकी संख्या बढ़कर चार हो गई है। तेलंगाना में दो विदेशियों समेत छह मामले सामने आए हैं। राजस्थान में दो विदेशियों समेत सात लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। तमिलनाडु में दो मामले सामने आए हैं। वहीं आंध्र प्रदेश, ओडिशा, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी, चंडीगढ़ और पंजाब में एक-एक मामला सामने आया है। हरियाणा में 14 विदेशियों समेत 17 लोग संक्रमित हैं। उधर, उत्तराखंड राज्य भी एहतियात के तौर पर कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु काफी हद तक प्रयासरत है, जिसके चलते शासन-प्रशासन ने तमाम सरकारी विभागों को आगामी 25 मार्च, 2020 तक बंद करवा दिया है, साथ ही हरिद्वार शहर के तमाम मठ-मंदिरों सहित मॉल, सिनेमाघर सहित भीड़-भाड़ वालो इलाकों में लोगों से समूल में न रहने की अपील की है, लेकिन इसके बावजूद भी हरिद्वार शहर के तमाम मॉल, जिम शासन-प्रशासन के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए खुले हुए हैं और न ही इन मॉलों में एहतियात के तौर पर मास्क व सेनेटाइजर तक नहीं रखा गया है, जिससे आसपास के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।