
मृतक की पत्नी से अवैध सम्बंध को लेकर हुए विवाद पर हुई हत्या
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। होली पर हुई युवक की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्रतार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने युवक की हत्या की वारदात को अंजाम देना स्वीकार करते हुए खुलासा किया कि उसके मृतक की पत्नी से अवैध् सम्बंध् हैं। जिसका मृतक को पता चल गया था और इसी बात को लेकर उनके बीच हुए झगड़े में उसने दीपक के सिर पर्र इंट मारकर हत्या की थी। इस बात की जानकारी एसएसपी सेंथिल अबुदेई कृष्णराज एस ने आज कनखल थाना परिसर में पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि होली पर्व पर एक युवक का शव पुलिस ने जगजीतपुर कनखल स्थित वरदान अस्पताल के पीछे खाली प्लाट की झाडियों से बरामद किया था। जिसकी पहचान दीपक पुत्र हरि सिंह निवासी विष्णु गार्डन कनखल के रूप में हुई थी। मृतक के सिर पर चोट के निशान थे। घटना के सम्बंध् में मृतक के भाई कुलदीप सिंह पुत्र हरि सिंह निवासी अरिहंत विहार विष्णु गार्डन जगजीतपुर कनखल ने अज्ञात के खिलाफ कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि हत्या का खुलासा करने के लिए सीआईयू को भी लगाया गया था। सीआईयू और कनखल पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के लोगों सहित परिजनों से पूछताछ करते हुए वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। लेकिन कोई खास सफलता नहीं मिली, लेकिन हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए मुखबिरों को भी लगाया गया था। इसी दौरान आज कनखल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि होली पर हुई युवक की हत्या का आरोपी राजा गार्डन तिहारे के पास खड़ा है, मुखबिर द्वारा आरोपी की शिनाख्त के सम्बंध् में भी उसके हुलिये की जानकारी दी गयी। एसएसपी ने बताया कि मुखबिर की महत्वपूर्ण जानकारी मिलते ही सीआईयू और कनखल पुलिस ने सयुंक्त रूप से मौके पर पहुंचकर बताये गये हुलिये के व्यक्ति को दबोच लिया। जिससे पूछताछ करने पर पहले तो घटना से कोई लेनादेना नहीं बताया। लेकिन टीम ने सख्ती दिखाई से सच्चाई उगल दी। पूछताछ के दौरान हत्यारोपी ने अपना नाम रवि कुमार पुत्र इन्द्र सिंह निवासी गणपति धाम फेस-3 जगजीतपुर कनखल बताते हुए घटना का खुलासा किया कि उसके मृतक दीपक की पत्नी के साथ अवैध् सम्बंध् व बातचीत हैं। जिसकी भनक दीपक को लग चुकी थी, होली वाले दिन इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। जिसपर उसने दीपक के सिर पर ईट मार कर हत्या कर दी और वह मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह आदि मौजूद थे।