
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। वाराणसी में साधना फाउंडेशन द्वारा आयोजित काशी विश्वनाथ ब्लड कमांडो राष्ट्रीय सम्मेलन एवं राष्ट्रीय सम्मान 2020 में रक्तदान के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य के लिए पूरे देश की 101 संस्थाओं को सम्मानित किया गया। एक दशक से रक्तदान के क्षेत्र में कार्यरत ब्लड वोलियंटर्स, हरिद्वार को भी आवश्यकता होने पर मरीजों को रक्त की उपलब्ध्ता और जनमानस में रक्तदान के लिए जागरूकता फैलाने के लिए सम्मानित किया गया। संस्था के संथापक सदस्य अनिल अरोड़ा ने बताया कि संस्था के प्रतिनिधि के रूप में अनिल झांब और अशोक कालरा उर्फ चीकू ने समारोह में प्रतिभाग लिया। आप सभी के सामूहिक प्रयास से ही टीम ब्लड वोलियंटर्स, हरिद्वार राष्ट्रीय पटल पर अपनी छाप छोड़ने में सफल रही है, वही संस्था के सदस्य शेखर सतीजा ने हरिद्वार के रक्तवीरो को आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ये हरिद्वार के रक्तवीरो का ही सम्मान है, उनके सेवा भाव से रक्तदान करने से ही ये संभव हो पाया है कि ब्लड वाॅलिंटियर्स हरिद्वार राष्ट्रीय स्तर पे कार्य कर रही हैं संस्था के सदस्य अनिल अरोडा, शेखर सतीजा, विशाल अनेजा, मनीष लखानी, विशाल ननकानी, अनिल झांब, अशोक कालरा, सुमित बंसल, अंकित नेगी, लक्ष्य नारंग, विक्रम गुलाटी, मयंक छाबरा आदि ने हर्ष व्यक्त किया।