
जीतू
हरिद्वार। स्पर्श गंगा अभियान केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियांल निशंक की प्रेरणा से 2009 से निरंतर चला आ रहा है। जिसका नेतृतव डॉ. निशंक जी की सुपुत्री आरुषि पोखरियाल कर रही है। स्पर्श गंगा अभियान गोविंद घाट हरिद्वार में चलाया गया। जिसमे युवाओ ने बढ चढकर हिस्सा लिया। इस अवसर पर करन पंडित ने कहा जल्दी यहां स्पर्श वाटिका बनाई जाएगी। अभियान मैं उत्सव तोमर, नमन भल्ला,अनुज चौधरी, सोनू राणा, फूल सिंह, उमंग, यशु, अशोक आदि शामिल रहे।