
महिला की हालत गम्भीर, हाॅयर सेंटर रेफर
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बीती रात चण्डीघाट पुल के बीच में स्कूटी और मैक्स की सीधी भिड़त हो गयी। घटना में स्कूटी सवार दम्पति में पति की मौके पर मौत हो गयी। जबकि पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गयी। जिसकी उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया, जहां पर उसकी हालत देखते हुए उसको हाॅयर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात स्कूटी सवार सुशील पुत्र जगवीर उम्र करीब 43 वर्ष निवासी आदर्शनगर मुजफ्रफरनगर यूपी अपनी पत्नी प्रमिला उम्र करीब 35 वर्ष के साथ हरिद्वार से नजीबाबाद की ओर जा रहे थे। बताया जा रहा हैं कि जब स्कूटी सवार दम्पति चण्डीघाट पुल के बीच पहुंचा इसी दौरान सामने से आ रहे मैक्स से सीधी भिड़त हो गयी। घटना इतनी जबरदस्त थी कि दम्पति गम्भीर रूप से घायल हो गये। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचा। जहां पर चिकित्सकों ने सुशील को मृत घोषित कर दिया और पत्नी की हालत गम्भीर देखते हुए उसको हाॅयर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचित कर दिया है। श्यामपुर एसओ दीपक कठैत के अनुसार बीती रात चण्डीघाट पुल पर स्कूटी सवार दम्पति और मैक्स की सीधी भिड़त हो गयी। घटना में पति की मौत हो गयी, जबकि पत्नी गम्भीर घायल है। जिसको हाॅयर सेंटर रेफर किया गया है।