भीख मंगवाने के इरादे से किया था बहनों को अगवा
एसएसपी ने किया पत्रकार वार्ता के दौरान घटना का खुलासा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पुलिस ने अगवा चारों बहनों को रूड़की रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्रतार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया हैं कि बहनों को भीख मंगवा कर पैसा कमाने के इरादे से अगवा किया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। घटना का खुलासा एसएसपी सेंथिल अबुदेई कृष्णराज एस ने सीओ सिटी कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान किया। उन्होंने बताया कि मनोज पुत्र शिगोमणि निवासी झोग्गी झोपडी रोडीबेलवाला मैदान हरिद्वार ने रोडीेेबेलवाला चौकी पहुंचकर शिकायत की कि वह अपनी पत्नी के साथ मजदूरी करता है। जिसकी चार लकडियां हैं जिनकी उम्र 2 साल, 5 साल, 8 साल और 12 साल है। 29 जनवरी 2020 की शाम से झोपडी के बाहर से संदिग्ध् परिस्थितियों में लापता है। जिनकी काफी तलाश की गयी, मगर कुछ पता नहीं चल सका। पीडित पिता ने पड़ौस में रहने वाले युवक प्रवेश पुत्र राजेन्द्र निवासी बंद फाटक सब्जी मण्डी गोल चक्कर लोहनी बोडर दिल्ली पर बेटियों के अपहरण कर ले जाने का शक जाहिर किया है। जोकि घटना वाले दिन से ही लापता है। पुलिस ने पीडित पिता तहरीर पर मामला दर्ज कर आलाधिकारियों को घटना से अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि उनके आदेश पर आरोपी को दबोचने के लिए एक टीम का गठन करते हुए रोडीबेलवाला चौकी प्रभारी पवन डिमरी को उसकी जिम्मेदारी सौपी गयी। टीम आरोपी के दिल्ली पते पर पहुंची, लेकिन उसको कुछ सुराग नहीं मिला, पुलिस टीप वापस लौट गयी। पुलिस टीम ने आरोपी प्रवेश का मोबाइल नम्बर को सर्विलास पर लगया गया था जिसको आरोपी मोबाइल को बंद व खोल रहा था। टीम अपहरण की गयी बहनों की तलाश में जुटी ही थी कि इसी दौरान आज मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि रोडीबेलवाला क्षेत्र से अपहण की गयी बहनों को रूड़की रेलवे स्टेशन पर दो युवकों के साथ बैठा देखा गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने बिना समय गवाये मौके पर पहुंचकर अगवा बहनों को रूड़की रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्रतार कर लिया। जिनको हरिद्वार लाकर पूछताछ की गयी। आरोपी प्रवेश ने बच्चियों को अगवा भीख मंगवा कर पैसा कमाने के इरादे से किया जाना बताया है, जबकि दूसरा आरोपी नाबलिक है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। और गिरफ्रतार आरोपी का अपराधिक इतिहास खंगालने का प्रयास कर रही है। पुलिस बच्चियों को उनके परिजनों के सुपूर्द कर दिया है। प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सिटी अभय सिंह, कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी, एसएसआई जगमोहन रमोला, चौकी प्रभारी पवन डिमरी आदि मौजूद थे।
