
आटो के आगे जंगली जानवर के आने से हुआ हादसा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बीती रात आटो के आगे जंगली जानवर आ जाने से पलट गया। जिसमें एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों के हवाले कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात एक आटो सिड़कुल की ओर से भगत सिंह चौक की ओर आ रहा था। बताया जा रहा हैं कि भेल सेक्टर 1 के पास आटो के आगे अचानक जंगली जानवर आ जाने पर चालक अपना संतुलन खो बैठा और आटो पलट गया। जिसमें सवार एक युवक मन्नू पुत्र ललित अग्रवाल उम्र करीब 28 वर्ष निवासी टिबडी रानीपुर हरिद्वार गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसको राहगिरों की मदद से उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा हैं कि घायल युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर मामले की जानकारी पुलिस को भेज दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और उसके परिजनों को सूचित कर दिया। कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट के अनुसार बीती रात भेल सेक्टर 1 के पास आटो पटने से उसमें सवार युवक की मौत हो गयी।