कर्मचारियों की वर्षो से लंबित मांगो पर की चर्चा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का एक प्रतिनिधि मण्डल देहरादून जाकर हैल्थ डीजी से मिलकर अपनी मांगो के संबंध मे वार्ता करते हुए उनको नववर्ष की शुभकामनाएं दी। साथ ही उनको बुके और शॉल ओढ़ाकर उनक सम्मान किया। उसके बाद कर्मचारियों की वर्षो से लंबित मांगो पर चर्चा की। जिनमें मुख्य रूप से पदोन्नति में 25 प्रतिशत का कोटा शीघ्र पदोन्नति से भरा जाये, स्टाफ नर्सेज की भांति पोष्टिक आहार भत्ता मरीजों के संपर्क में रहने के कारण भत्ता चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को दिया जाना चाहिए, वर्दी ओर धुलाई भत्ता वेतन में ही नर्सेज की भांति किये जाने तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को टेक्नीकल किये जाने,पुलिस विभाग की चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की ओर वाहन चालकों की भातिं एक माह का मानदेय दिया जाया,जोखिम भत्ता ड्यूटी के दौरान मृत्यु होने पर 10 लाख दिए जाने को लेकर महानिदेशक महोदय द्वारा महानिदेशक उत्तरप्रदेश और निदेशक हिमांचल प्रदेश को पत्र लिखकर जानकारी मांगी है। प्रदेश अध्यक्ष मनवर नेगी, प्रदेश महामंत्री दिनेश लखेड़ा ने कहा कि वार्ता सोहाद्रपूर्ण वातावरण में सकारात्मक हुई है एक माह के भीतर अगर मांगो का निस्तारण ना होने की दशा मे आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा। जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व महानिदेशालय का होगा। वार्ता में जिला अध्य्क्ष कैलाश जोशी, जिलामंत्री भूपाल शाह, रुद्रपुर प्रदेश कोषाध्यक्ष गिरीश पंत ने वार्ता पर सन्तोष जताया।
