मास्टर मांइड ने दिया था तीन अन्य साथियों के साथ वारदात को अंजाम
पुलिस ने आरोपी से करीब 8 लाख सहित अन्य समान किया बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। एमेजाॅन डिलवरी गोदाम में डिलवरी ब्याॅय ने ही अपने तीन अन्य साथियों की मदद से वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने वारदात के मास्टर मांइड डिलवरी ब्याॅय को वारदात में इस्तेमाल कार के साथ गिरफ्रतार किया है। जिसके पास से पुलिस ने करीब 8 लाख की नगदी बरामद की है। जबकि उसके तीन साथी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। इस बात की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदेंई कृष्णराज एस ने मंगलवार को कनखल थाना परिसर में पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि 27 जनवरी की सुबह कमलेश पण्डित पुत्रा राजदेव पण्डित निवासी शास्त्री नगर-2 आईटीवीपी सीमा द्वार देहरादून हाल निवासी राजागार्डन कनखल ने सूचना दीे कि जगजीतपुर के ब्रज विहार काॅलोनी स्थित एमेजॅान डिलवरी गोदाम के ताले तोड कर 12 लाख की नगदी सहित समान अज्ञात उड़ा कर ले गये। सूचना पर कनखल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेने के बाद आलाधिकारियों को जानकारी दी। घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए मामले की जानकारी ली। चोरों ने गोदाम का ताला तोडने से पहले आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के तार काटे उसके पश्चात गोदाम का ताला तोड कर वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की दोेनों डीवीआर निकाल ली। ताकि कैमरों में उनकी तस्वीरे कैद न हो सके। उन्होंने बताया कि घटना को गम्भीर से लेते हुए चोरों को दबोचने के लिए अधिनस्थों को दिशा निर्देश जारी किये गये थे। कनखल पुलिस के साथ सीआईयू टीम को भी लगाया गया था। पुलिस और सीआईयू टीम ने चोरों को दबोचाने के लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। जिसमें एक इको स्पोर्टस कार संदिग्ध् देखी गयी। जिसके सम्बंध् में जानकारी जुटाई गयी तो पता चला कि कार एमेजाॅन डिलवरी गोदाम में कार्यरत डिलवरी ब्याॅय समीर शेख पुत्र इरशाद अहमद निवासी सुभाषनगर ज्वालापुर की है। जिसपर पुलिस और सीआईयू टीम ने डिलवरी ब्याॅय को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी। पूछताछ के दौरान शुरूआती दौर में समीर शेख अपने को इस घटना से अंभिज्ञता प्रकट की। लेकिन टीम ने सख्ती दिखाई तो वह टूट गया और वारदात की सच्चाई उगल दी। उन्होंने बताया कि समीर शेख ने बताया कि उसने ही अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। टीम ने उसकी निशानदेही से 7,69,200 रूपये सहित एक पैकेट बंद शुदा गत्ते, एक पैकेट सीनबंद सफेद पन्नी, एक पैकेट सीलशुदा और एक मोबाइल सैमसंग का बरामद किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने ही एमेजाॅन डिलवरी गोदाम में चोरी का ताना बाना बुना और सिड़कुल में कार्यरत दो युवकों मोनू व काले निवासीगण नजीवाबाद बिजनौर और एक तांत्रिक अमजद निवासी ध्नौरा अमरोह यूपी हाल निवासीगण रोशनाबाद सिडकुल को लालच देकर अपनी योजना में शामिल कर वारदात को अंजाम दिया। एसएसपी ने बताया कि वारदात के मास्टर मांइड समीर शेख ने दो साल पूर्व एमेजाॅन में काम छोड दिया था, लेकिन तीन पूर्व ही दोबारा काम पर लग गया। जिसका काम डिलवरी करना होता था। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि एमेजाॅन से साढे दस लाख की ही चोरी की गयी थी। जिनमें से 2 लाख 70 हजार तांत्रिक अमजद ले गया था। टीम फरार तीनों आरोपियों दबोचने के लिए उनके सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। उन्होंने दावा किया हैं कि शीघ्र ही तीनों आरोपियों को गिरफ्रतार कर लिया जाएगा। प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सिटी अभय सिंह, कनखल एसओ विकास भारद्वाज, सीआईयू प्रभारी राजीव चौहान आदि मौजूद थे।
