शादी के बाद गंगा जी पर मथा टेकने आया था परिवार
पीडित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने किया मुकदमा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। शादी के बाद हरिद्वार गंगा जी पर मथा टेकने आये परिवार की नई नवेली दुल्हन लाखों के जेवरात और हजारों की नगदी लेकर फरार हो गयी। घटना की जानकारी लगते ही परिवार के होश उड़ गये। जिन्होंने दुल्हन की काफी तलाश की गयी। लेकिन कोई सुराग नहीं लगा, जिसपर पीडित परिवार ने कोतवाली नगर में दुल्हन पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्यवाही शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनिया पुत्री स्व. वेद प्रकाश निवासी कालका पंचकुला हरियाणा ने कोतवाली नगर में तहरीर देते हुए शिकायत की हैं कि उसके भाई की शादी सोनू निवासी रूड़की हरिद्वार ने अपने मित्र महावीर निवासी शाहजानपुर यूपी की बहन अंजली से 18 दिसम्बर 19 को करायी थी। शादी में उसके परिवार की ओर से दुल्हन को लाखों की कीमत के सोने-चांदी के जेवरात चढाये गये थे। शादी के बाद पूरा परिवार हरिद्वार गंगा जी पर मथा टेकने के लिए आया और शिवमूर्ति चैराहे के पास स्थित होटल खंडूजा में ठहरा था। जब परिवार रात को सोया हुआ था, तब दुल्हन पहने जेवरात और उसके पर्स में रखे पचास हजार की नगदी लेकर फरार हो गयी। घटना की जानकारी जाग होने पर लगी, परिजनों ने दुल्हन की काफी तलाश किया। मगर कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर लूटेरी दुल्हन के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी के अनुसार दुल्हन पहने सोने के जेवरात और पचास हजार की नगदी लेकर फरार हो गयी। पीडित परिवार की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस तहरीर के आधर पर मामले की जांच में जुट गयी है।
