मृतक का चल रहा था मनो चिकित्सक से इलाज
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। घर से लापता युवक का शव रानीपुर पुलिस ने पथरी पावर हाउस से बरामद किया है। पुलिस ने मामले की जानकारी परिजनों को देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरेन्द्र निवासी सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार ने रानीपुर थाने में तहरीर देते हुए अपने बेटे मोनू उर्फ संदीप चौहान उम्र करीब 38 वर्ष के घर से बिना बताये कही चले जाने की जानकारी दी थी। पुलिस ने पीडित पिता की तहरीर पर लापता युवक की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। बताया जा रहा हैं कि रानीपुर पुलिस को मंगलवार की शाम को सूचना मिली कि पथरी पावर हाउस पर एक युवक का शव अटका हुआ है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला गया। जिसकी शिनाख्त कराने पर मृतक की पहचान लापता युवक मोनू उर्फ संदीप चौहान के रूप में हुई। पुलिस ने मामले की जानकारी परिजनों को देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट के अनुसार बीते दिन एक व्यक्ति ने अपने बेटे के लापता होने के सम्बंध में उसकी गुमशुदगी दर्ज करायी थी। सूचना पर पुलिस आज शाम का पथरी पावर हाउस से लापता युवक का शव बरामद कर लिया। पीडित पिता ने जानकारी दी कि उसके बेटे का मानसिक तनाव में था और उसका उपचार मनोचिकित्सक से चल रहा था।
