कोतवाली पुलिस ने झोपडी में छापा मारकर दबोचा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ठोकर नम्बर 10 पर एक झोपडी में छापा मारकर भारी मात्रा में गांजे सहित शराब के साथ एक नशे के कारोबारी को दबोचा है। जिसके खिलाफ पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर मंगलवार की शाम को रोडीबेल वाला पुलिस ने ठोकर नम्बर 10 अलकनंदा होटल के सामने एक झोपडी में छापा मारकर 2 किलो 250 ग्राम गांजा और शराब बरामद करते हुए एक आरोपी को गिरफ्रतार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम शारदा प्रसाद नौटियाल पुत्र शिव प्रसाद नौटियाल बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। रोडीबेल वाला चौकी प्रभारी पवन डिमरी के अनुसार सूचना पर एक झोपडी में छापा मारकर 2.250 ग्राम गांजे व 22 पव्वे देशी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्रतार किया है। जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
