
हाईवे को पार करते वक्त तडके अज्ञात वाहन की चपेट में आया
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। श्यामपुर रेंज में गांजीवाला हाईवे पर तडके सडक पार करते वक्त अज्ञात वाहन ने गुलदार को कुचल दिया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर वन विभाग में हड़कम्प मच गया। और जानकारी पर डीएपफओ सहित अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया। वन विभाग ने मृतक गुलदार को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद दफना दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्यामपुर पुलिस को तड़के सूचना मिली कि गांजीवाला हाईव पर अज्ञात वाहन ने एक गुलदार को कुचल दिया। जिसकी मौत हो गयी हैं, सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी वन विभाग अधिकारियों को दी। बताया जा रहा हैं कि सम्भवता गुलदार हाईवे को पार करते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आने के बाद वहां से गुजरने वाले वाहनों से कुचला गया होगा। जिसकारण गुलदार के शव स्थित बेहद खराब थी। बताया जा रहा हैं कि सूचना पर डीएफओ आकाश वर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचे। जिन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव को दपफना दिया गया। डीएफओ आकाश वर्मा के अनुसार तडके हाईवे पर सडक पार करते हुए वक्त अज्ञात वाहन ने एक गुलदार को कुचल दिया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक गुलदार नर हैं जिसकी उम्र करीब दो वर्ष है। वन विभाग ने गुलदार का शव बुरी तरह कुचला हुआ था। विभाग ने गुलदार के शव को पोस्टमार्टम के बाद दफना दिया गया है।