
बावरियां गिरोह दे रहा था घटनाओं को अंजाम, दो आरोपी मौके से हुए फरार
आरोपियों से चार सोने की चैन सहित तीन बाइके बरामद, वारदातों को किया कबूल
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रविवार को चैन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले बावरिया गिरोह के दो महिलाओं सहित चार लोगों को गिरफ्रतार किया है। जबकि दो अरोपी मौके का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने आरोपियों से सोने की चार चैन सहित तीन बाइकें बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर, फरार दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इस बात की जानकारी रविवार को एसएसपी सेंथिल अबुदेई कृष्णराज एस ने कोतवाली रानीपुर परिसर में पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि मुखबिर से सूूचना मिली कि चार थानों में पांच चैन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले बावरियां गिरोह के सदस्यों को हाईवे हरिद्वार की ओर आते देखा गया है। जोकि किसी घटना को अंजाम देने के इरादे से आ रहे है। सूचना पर रानीपुर, सिड़कुल, ज्वालापुर और कनखल पुलिस को अवगत कराते हुए बावरियां गिरोह के सदस्यों को दबोचने के निर्देश दिये गये थे। चारों थानों की पुलिस के साथ सीआईयू की टीम को लगाया गया। उन्होंने बताया कि हाईवे पर तीन बाइकों को हरिद्वार की ओर आते देखा गया। जिनमें एक-एक बाइक पर महिला व पुरूष सवार थे जबकि एक बाइक पर दो पुरूष सवार थे, तीनों बाइक सवार तेज रफ्रतार से हरिलोक तिराहे से एक्कड बाईपास ओर मुड गये। जिनका पीछा ज्वालापुर और कनखल पुलिस द्वारा किया जा रहा था। जैसे बाइक सवार एक्कड बाईपास तिराहे पर पहुंचे तो वहां पर रानीपुर और सिडकुल पुलिस चैकिंग अभियान में जुटी थी। बाइक सवार पुलिस चैकिंग को देखकर बाइक सवारों ने मुड कर भागने का प्रयास किया, लेकिन पीछा कर रही पुलिस टीम को देखकर बाइक सवार घबरा गये। जिनमें दो आरोपी मौके का फायदा उठाकर बाइक छोड कर खेतों के रास्ते फरार होने में कामयाब रहे। उन्होंने बताया कि चारों थानों पुलिस ने दो महिलाओं सहित चार लोगों को मौके पर दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम सूरज पुत्र हरिप्रकाश निवासी ग्राम दुधली झिझाना शामली यूपी, शेर सिंह पुत्र निरंजन निवासी ग्राम अलाउद्दीन झिझाना शामली यूपी, जानवती पत्नी सन्नी शर्मा निवासी ग्राम खुकशा झिझाना शामली यूपी और रेखा पत्नी तुलसी निवासी उपरोक्त बताते हुए खुलासा किया किया कि वह बावरियां जाति के हैं और उनके गिरोह में 6 लोग शामिल है। जिन्होंने एक माह पूर्व सिड़कुल व रानीपुर क्षेत्र में दो चैन स्नैचिंग की घटना और 15 दिन पूर्व कनखल और ज्वालापुर क्षेत्र में तीन चैन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया। आरोपियों ने बताया कि घटना को अंजाम एक बाइक पर सवार दो लोग देते है। जबकि दो अन्य बाइकों पर वह उनके इर्दगिर्द रहकर उनकी मदद करते हुए निगरानी करते है। एसएसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपियों से चार सोने की चैन और तीन बाइके बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलापफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। और फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, एएसपी आयुष अग्रवाल सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।