
मारपीट की घटना में घायल व अचेत हालत में कराया था भर्ती
युवक अब पूर्ण स्वास्थ्य हैं, लेकिन घटना में गई उसकी मैमोरी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पिछले आठ माह से जिला अस्पताल में अपनो का इंतजार एक युवक कर रहा है। जबकि वह पूरी तहर से स्वस्थ्य हो चुका हैं लेकिन मारपीट की घटना के कारण की उसकी मैमोरी जा चुकी है। जिसकारण युवक लावारिस की जिंदगी जीने के लिए मजबूर हैं और चिकित्सकों भी युवक की स्थिति के लिए परेशान है। जिला अस्पताल के सीएमएस के अनुसार युवक के सम्बंध् में कई बार कोतवाली नगर को सूचना भेजने के बाद भी पुलिस द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। जिला अस्पताल का स्टाॅफ अब अपने स्तर से उसके परिजनों की तलाश करने की कौशिश कर रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में 13 मार्च 19 को बस अड्डे से मारपीट में घायल व अचेत हालत में 108 द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसको लावारिस वार्ड में भर्ती करते हुए उसका उपचार किया गया। बताया जा रहा हैं कि लावारिस वार्ड में भती अज्ञात युवक का धीरे—धीरे उसके स्वास्थ्य में सुधार आया और वह अब पूर्ण तरिके से स्वास्थ्य हो चुका है। लेकिन युवक के साथ हुई घटना में वह अपनी मैमोरी खो चुका है। जिसकारण उसको अपना नाम व पात भी मालूम नहीं है। चिकित्सकों ने युवको का लावारिस वार्ड से निकाल कर अन्य वार्ड में शिफ्रट कर दिया है। नर्सो व अन्य स्टाॅफ के प्रयास के चलते उसकी मैमोरी को वापस लाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन बता देें कि जिला अस्पताल में एक मरीजों के लिए कोई चिकित्सक नही हैं और ना ही कोई सुविध है। जिसके सम्बंध् में जिला अस्पताल की ओर से कोतवाली नगर पुलिस को कई बार मैमो भेज कर सूचित किया जा चुका है। मगर पुलिस इस ओर कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है। जिला अस्पताल के प्रयास का नतीजा यह सामने आया हैं कि वह अब अपना नाम रवि बताने का प्रयास कर रहा हैं और अपना घर का पता गुजरात की ओर इशारा कर रहा है। लेकिन चिकित्सकों के आगे समस्या हैं कि गुजराज में कौन से शहर से युवक हैं इस बात का कैसे पता लगाये। यह बडी समस्या जिला अस्पताल के चिकित्सकों के आगे खड़ी है। जिला अस्पताल के चिकित्सकों का आरोप हैं कि पुलिस भी उनकी युवक के परिजनों को खोजने व उसके घर पहुंचाने में मदद नहीं कर रही है। जिला अस्पताल के कार्यवाहक सीएमएस डाॅ. राजेश गुप्ता के अनुसार एक युवक को घायल व अचेत हालत में करीब 8 माह पूर्व भर्ती कराया गया था। जिसका उपचार किया गया और उसके स्वास्थ्य में सुधार आ चुका है। जोकि पूरी तरह स्वास्थ्य हैं लेकिन उसके साथ हुई घटना में वह अपनी मैमोरी खो चुका है। जिसके कारण युवक को अपना नाम व पता तक मालूम नहीं है। इस सम्बंध् में जिला अस्पताल की ओर से कई बार मैमो कोतवली नगर को भेजे गये। मगर पुलिस इस ओर कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है। स्टाॅपफ के प्रयास के चलते युवक अपना नाम रवि बताते हुए गुजरात निवासी होने का सकेंत दे रहा है। लेकिन समस्या हैं कि युवक के परिजनों को कैसे तलाशा जाए।