
एक की हाईटेशन तार की चपेट से तो दूसरे की नीचे गिरने से गयी जान
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो लोगों की दुर्घटनाओं में मौत हो गयी। जिनमें ज्वालापुर थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन मकान में सरिया बिछाते हुए एक मजदूर हाईटेशन तार की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस जाने से मौत हो गयी। जबकि दूसरे व्यक्ति की टिहरी विस्थापित काॅलोनी में एक मकान में पुताई करने के दौरान उपर से नीचे गिरकर मौत हुई। जिनकी जानकारी लगते ही पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नया गांव ज्चालापुर में निर्माणाधीन मकान में लेटर डालने की तैयारी की जा रही थी, जिसके लिए छत पर सरिया बिछाने में कुछ मजदूर जुटे थे। बताया जा रहा हैं कि एक मजदूर पूरण उर्फ बबलू पुत्र रामदयाल उम्र करीब 30 वर्ष निवासी मिर्जापुर रिवाज बिजनौर यूपी हाल निवासी नया गांव ज्चालापुर सरिया बिछाते समय छत के उपर से गुजर रही हाईटेशन तार की चपेट में आने से झुलस गया। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया और शव को मोर्चरी में रखवाते हुए पुलिस को सूचित कर दिया। वहीं दूसरी ओर टिहरी विस्थापित काॅलोनी रानीपुर हरिद्वार निवासी योगेन्द्र शर्मा के मकान पर पुताई चल रही थी। बताया जा रहा हैं कि रिजवान पुत्र रहमत अली उम्र करीब 27 वर्ष निवासी मकबूरपुर बहादराबाद हरिद्वार मकान पर उपर चढ कर पुताई कर रहा था। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ने पर उसकी नीचे गिरते ही मौत हो गयी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज कर मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया।