
आरोपी से भारी मात्रा में चरस बरामद, स्कूल व फैक्ट्री के बाहर था बेचता
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। रानीपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नशे के एक सौदागर को भारी मात्रा में चरस के साथ गिरफ्रतार किया है। पुलिस बरामद चरस की बाजार में कीमत तीस हजार बतायी जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रानीपुर पुलिस को रविवार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक नशे का सौदागर भारी मात्रा में चरस के साथ बेरियर नम्बर 6 पर देखा गया है। सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट और प्लाट चैक प्रभारी सत्येन्द्र नेगी ने मौके पर पहुंचकर बताये गये हुलिये के शख्स को दबोच लिया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 306 ग्राम चरस बरामद हुई है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम शाहरुख उर्फ शानू पुत्र सहज निवासी ग्राम धनपुरा थाना पथरी हरिद्वार बताते हुए खुलासा किया हैं कि वह स्कूल के छात्रों और सिड़कुल स्थित फैक्ट्री में कार्यरत कर्मियों को चरस बेचने का धंधा करता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट के अनुसार सूचना पर आज एक नशे के सौदागर को गिरफ्रतार किया है। जिसके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में चरस बरामद की है। आरोपी ने कबूल किया हैं कि वह चरस स्कूल के छात्रों सहित फैक्ट्री कर्मियों को बेचने का ध्ंधा करता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।