
पैसों के लेनदेन को लेकर पडौसी बाप-बेटों ने दिया घटना को अंजाम
हत्यारोपी गांव छोड कर हुए फरार, पुलिस हत्यारोपियों की तलाश में जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पैसों के लेनदेन को लेकर दिनदहाडे एक परिवार के तीन लोगों ने पडौसी व्यक्ति की छुर्रा घोप कर बेरहमी से हत्या कर गांव में सनसनी फैला दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। तीनों हत्यारोपी गांव छोड कर फरार है, जिनकी पुलिस तलाश में जुटी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह बाबू कुरैशी उर्फ अफजल पुत्र असगर उम्र करीब 45 वर्ष निवासी मौहल्ला गाडो सलेमपुर रानीपुर की पडौसी शाहरूख, शहनवाज पुत्रगण खुर्शीद और खुर्शीद ने छुर्रा घोप कर बेहरमी से हत्या कर गांव में सनसनी फैला दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक के बडे भाईयों अकबर और अकरम के अनुसार कि मृतक ने शाहरूख को छः माह पूर्व उधार 24 हजार रूपये दिये थे। जिसके लगातार मांगे जाने पर शाहरूख टाल मटोल कर रहा था। मृतक बाबू कुरैशी आज सुबह उसके घर पर पैसों का तकाजा करने जा रहा था कि रास्ते में शाहरूख मिल गया। बताया हैं कि जब बाबू कुरैशी ने अपने पैसे शाहरूख से मांगे तो वह आग बबूला हो गया, गुस्सें में शाहरूख वापस घर गया और छुर्रा ले आया साथ ही उसका भाई शहनवाज और बाप खुर्शीद भी था। आरोप हैं कि तीनों ने बाबू कुरैशी को गाली गलौच करते हुए कहा कि उसने उनकी काफी बेज्जती कर दी और यहां भी मिलता है, पैसों की डिमांड करता है। आज तेरा किस्सा ही खत्म कर देते है और शहनवाज और बाप खुर्शीद ने बाबू कुरैशी को पकड लिया। शाहरूख ने बाबू कुरैशी के पेट में कई वार छुर्रे से करते हुए उसको मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद तीनों बाप-बेटे गांव से फरार हो गये। हत्या इतनी बेहरमी से की गयी कि मृतक के पेट की अंतणीयां तक बाहर निकल आयी। पुलिस हत्यारोपी बाप-बेटों की तलाश में जुटी है। गैस प्लांट चौकी प्रभारी सतेन्द्र नेगी के अनुसार सोमवार की सुबह पैसों के लेनदेन को लेकर एक व्यक्ति की पडौसियों ने छुर्रा घोप कर हत्या कर दी और गांव से फरार हो गये। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर घटना की जानकारी लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस हत्यारोपियों की तलाश में जुटी है।