
शहरी विकास मंत्री व पार्षद का जताया जनता ने आभार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। महादेव नगर काॅलोनी वार्ड नंबर 5 भीमगोड़ा वार्ड नंबर 6 के पूरे क्षेत्र में अमृत योजना के तहत पेयजल हेतु नई पाइपलाइन डालने के कार्य का विधिवत उद्घघाटन किया गया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर जल के नारे को सार्थकता को अमली जामा पहने की पहल करते हुए उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने एक कदम ओर बढ़ाते हुए आज महादेव नगर, भीमगोड़ा नई बस्ती, खड़खड़ी आदि क्षेत्रों में पेयजल पहुंचाने के लिए अमृत योजना का कार्य का शुभारंभ हुआ। नई पेयजल लाइन डालने का उद्घाटन मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, क्षेत्रीय प्रभारी रमेश गाॅड, वरिष्ठ जन एवं वार्ड के पार्षद अनिल वशिष्ठ के द्वारा किया गया। पेयजल डालने के उद्घघाटन को लेकर क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर है। क्योंकि क्षेत्र में पेयजल की समस्या लम्बे समय से बनी हुई थी। पेयजल की समस्या के लिए क्षेत्रीय पार्षद काफी समय संघर्षरत में थे। क्षेत्रा की जनता की समस्या को पार्षद द्वारा शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के समक्ष रखकर पेयजल की समस्या से निदान का अनुरोध् किया गया था। जिसपर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने तत्काल पेयजल की समस्या का निदान कराने के निर्देश विभाग को दिये। क्षेत्र में पेयजल की नई डाली जा रही पाइपलाइन का काम शुरू होते ही क्षेत्र की जनता ने मदन कौशिक का आभार व्यक्त किया है। मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने और क्षेत्रीय प्रभारी रमेश गाॅड ने सयुंक्त रूप से कहा की नई पाइपलाइन के डालने से क्षेत्र में जो पानी की निरंतर समस्या है वह दूर होगी और जहां जहां पानी की किल्लत है वहां वहां भी पानी पहुंचेगा। जिससे क्षेत्रवासियों को राहत मिलेगी। वार्ड के पार्षद अनिल वशिष्ट ने कहा वह काफी दिनों से पेयजल के लिए संघर्ष में रहे हैं और चुनाव के अपने पहले वायदे पेयजल की समस्या को दूर करने का था पूरा किया है। जिसको लेकर वह शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का आभार व्यक्त करते हैं कि उनके सहयोग से वह अपना वादा जनता से पूरा करने में सफल हुए है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की पानी की जो भारी किल्लत भीमगोड़ा, नई बस्ती, महादेव नगर और पहाड़ी क्षेत्र में थी वह अब दूर हो जाएगी। विभाग द्वारा नई पेयजल लाइन डाली जा रही है। उससे क्षेत्र की प्रत्येक गली जोड़ दिया जाएगा। इस अवसर पर डाॅ. प्रेम प्रकाश सतलेवाल, देवकी नंदन शर्मा, राजेंद्र जोशी, बलवीर कांबोज, प्रकाश कुकरेती, लखन लाल चौहान, महेंद्र सिंह सैनी, संजीव वर्मा, सचिन गोयल, तरुण नैयर, सुशील कांडपाल, पंडित उपाध्याय आदि मौजूद थे।