
मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम देना किया स्वीकार
चैंकिग के दौरान बेरियर नम्बर 6 के पास से दबोचे
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। रानीपुर पुलिस ने बीती रात चैंकिग के दौरान बेरियर नम्बर 6 से आधा दर्जन महंगे मोबाइलों के साथ दो युवकों को गिरफ्रतार किया है। जिन्होंने पूछताछ के दौरान खुद को मोबाइल चोर बताते हुए बरामद मोबाइल चोरी के होने की जानकारी दी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलापफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रानीपुर पुलिस बीती रात बेरियर नम्बर 6 पर चैंकिग अभियान पर थे कि इसी दौरान पैदल दो युवक संदिग्ध् हालत में नजर आये। जिनको हिरासत में लेकर उनकी तलाशी ली गयी तो उनके पास से आधा दर्जन अलग-अलग कम्पनी के मंहगे फोन बरामद हुए। जिनसे मोबाइलों के सम्बंध् में जानकारी लेने का प्रयास किया, तो पहले युवक पुलिस को गुमराह करने लगे। लेकिन जब सख्ती दिखाई तो दोनों युवकों ने अपना नाम आकाश पाल पुत्र सोमवीर पाल निवासी ग्राम कुमराडा मंगलौर हरिद्वार हाल निवासी पाल विहार काॅलोनी ब्रहा्रपुरी सिड़कुल और पवन मलिक पुत्र भारत मलिक निवासी ग्राम शुक्रताल मोरना मुजफ्रफरनगर यूपी हाल निवासी अशोक वाटिका रानीपुर हरिद्वार बताते हुए खुलासा किया कि वह मोबाइल चोर हैं और सभी मोबाइल चोरी के हैं। जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों से चोरी किये गये है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली रानीपुर शंकर सिंह बिष्ट के अनुसार बीती रात चैंकिग के दौरान बेरियर नम्बर 6 से आधा दर्जन मंहगे मोबाइलों के साथ दो संदिग्धों को गिरफ्रतार किया गया है। जिन्होंने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि वह मोबाइल चोर हैं और उनसे बरामद मोबाइल चोरी के है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।