
पिस्टल—तमंचा व जिंदा कारतूस सहित मिर्ची स्प्रे बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ज्वेलर्स को लूटने जा रहे बाइक सवार दो बदमाशों को पुलिस ने घटना से पूर्व ही चैंकिग के दौरान गिरफ्रतार कर लिया। बदमाशों के पास से एक पिस्टल व एक तमंचा सहित जिंदा कारतूस व एक मिर्ची स्प्रे बरामद किया है। पूछताछ के दौरान बदमाशों ने अपने लूट की योजना का खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस बात की जानकारी पथरी सीओ राजन सिंह ने आज थाने में पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि पथरी पुलिस बीती शाम शाहपुर तिराहे पर चैंकिग अभियान में जुटी थी कि इसी दौरान बाइक सवार दो युवक पुलिस चैंकिग को देखकर बाइक वापस मोड कर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम को उनपर शक होने पर पीछा कर कुछ ही दूरी पर बाइक सवार दोनों युवकों को दबोच लिया। उन्होंने बताया कि जिनकी तलाशी लेने पर पुलिस को एक युवक के पास से .32 बोर की एक पिस्टल व चार जिंदा कारतूस और दूसरे युवक के पास से एक 315 बोर का तमंचा व दो जिंदा कारतूस और मिर्ची स्प्रे बरामद हुए। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम जसवीर उर्फ बब्बू उर्फ बबलू पुत्र जगदीश निवासी सुभाषनगर नजीबाबाद यूपी और दिव्यांशु उर्फ दीपांशु पुत्र ज्ञान प्रकाश निवासी ग्राम झिलमिल नगीना बिजनौर यूपी बताते हुए खुलासा किया कि उनकी योजना लक्सर के ज्वेलर्स जिसकी दुकान सुल्तानपुर में हैं, को लूटने की थी जोकि रोजना बाइक से इसी मार्ग से आता जाता है। जिसके पास काफी ज्वैलरी व कैश होता है, ज्वेलर्स की दो बार रैकी भी की गयी है। लेकिन लूट की घटना को अंजाम देने से पूर्व ही वह दबोच लिए गये। गिरफ्रतार किये गये एक बदमाश जसवीर उर्फ बबलू और दिव्यांशु उर्फ दीपांशु पर श्यामपुर, पथरी और नजीबाबाद में आध-आध दर्जन मुकदमें दर्ज है। जबकि जसवीर नजीवाबाद का हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पत्रकार वार्ता के दौरान पथरी एसओ सुखपाल सिंह मान सहित अन्य मौजूद थे।