
सरकारी भूमि पर कब्जा कर दुकानों का निर्माण कर किराये पर देने का मामला
पुलिस ने पीडित की तहरीर के आधार पर की मामले की जांच शुरू
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। न्यायालय के आदेश पर कोतवाली नगर ने एक व्यक्ति की तहरीर पर मंसा देवी मन्दिर के तीन ट्रस्टियों के खिलाफ सरकारी भूमि पर कब्जा कर कूट रचित दस्तावेज तैयार कर स्वयं मालिक बताकर किराये पर दिये जाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार न्यायालय के आदेश पर कोतवाली नगर पुलिस ने ठाकुर सिंह पुत्र स्वर्गीय मेवालाल निवासी 171 शिवलोक काॅलोनी रानीपुर हरिद्वार की तहरीर पर जिसमें महंत रामानंद पुरी शिष्य निरंजन देव, रविंद्र पुरी शिष्य निरंजन देव प्रधान ट्रस्टी और तरुण गांगुली पुत्र नामालूम निवासी ट्रस्टी मनसा देवी पर आरोप लगाया है की वर्ष 2001 में मनसा देवी ट्रस्ट के द्वारा अपने मंदिर परिसर में कुल 10 दुकानों का निर्माण किया था, उन दुकानों में से एक दुकान उसके द्वारा भी मनसा देवी ट्रस्ट से एग्रीमेंट कर 500 प्रति माह किराए के घर पर ली थी, दुकान में कई सालों तक फूल प्रसाद आदि बेचने का व्यापार कर रहा था। लेकिन वर्ष 2010 में वन विभाग राजाजी नेशनल पार्क के कुछ अधिकारियों के द्वारा उसके खिलाफ फाॅरेस्ट एक्ट में एक वाद दायर किया कि उसके द्वारा राजाजी नेशनल पार्क की जमीन पर अतिक्रमण कर अवैध् निर्माण कर रखा है और इस आधार पर वह कुछ समय जेल में भी रहा। वन विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों द्वारा मनसा देवी ट्रस्ट जिसके के द्वारा उन दुकानों का निर्माण किया गया था और मुझ से किराया प्राप्त किया जा रहा था के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। राजाजी नेशनल पार्क, वन विभाग के जांच के अनुसार जिस भूमि पर दुकान बनी हुई थी वह सरकारी संपत्ति थी। पीडित ने तहरीर में आरोप लगाया हैं कि मनसा देवी ट्रस्ट के ट्रस्टियों ने सरकारी भूमि पर कब्जा कर उसको कूट रचित दस्तावेज बनाकर स्वयं का मालिक खाते हुए किराए पर देकर अवैध् रूप से किराया की प्राप्ति की गई, पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामलें की जांच शुरू कर दी है। कोतावली नगर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी के अनुसार न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने एक व्यक्ति की शिकायत पर मंसा देवी के तीन ट्रस्टियों के खिलाफ सरकारी भूमि पर कब्जा कर कूट रचित दस्तावेज तैयार कर स्वयं मालिक बताकर उसको किराये पर दिये जाने का मामला दर्ज किया है।