
साधु को जल समाधि देने की बात कही जा रही हैं
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। अलग-अलग थाना क्षेत्र से पुलिस ने गंगा में फंसे साधु सहित दो अज्ञात शवों को बरामद किया है। जिनकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस साधु के शव को जल समाघि मानकर चल रही है। फिलहाल पुलिस ने शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया हैं और उनकी शिनाख्त के प्रयास कराये जा रहे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली नगर पुलिस को सुबह सूचना मिली कि डाक कोठी के पास गंगा में एक साधु का शव पुल के पीलर से अटका हुआ है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवा कर उसकी शिनाख्त की गयी। मगर साधु की पहचान नहीं हो सकी है। मायापुर चौकी प्रभारी विक्रमी धामी के अनुसार साधु के गले में फूलों की माला डाली हुई है। सम्भवता साधु के निधन के बाद उसको संतों ने जल समाधि दी होगी। जोकि बहते हुए पुल के पीलर पर अटक गयी। पुलिस ने फिलहाल साधु के शव को शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। वहीं दूसरी ओर कनखल पुलिस को सूचना मिली कि पायलट बाबा आश्रम के पास गंगा में एक महिला का शव अटका हुआ है। सूचना पर कनखल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवा कर उसकी पहचान के प्रयास किये गये। मगर मृतका की कोई पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस के अनुसार मृतका की उम्र करीब 60 वर्ष बतायी जा रही है। पुलिस ने शव की पहचान के लिए जिला अस्पताल मोर्चरी में रखवा दिया है।