
एक युवक हुआ घायल, जिला अस्पताल में किया भर्ती
आरोपियों की गिरफ्रतारी को लेकर लोगों ने किया कोतवाली में हंगामा
पुलिस ने किया तीन लोगों पर मामला दर्ज, तलाश जारी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। दो प्रोपर्टी डीलरों के बीच लेनदेन को लेकर बीती रात टिहरी विस्थापित कॉलोनी में विवाद के बाद जमकर मारपीट हो गयी। जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी। आरोप हैं कि लेनदार की ओर से दो भाईयों ने अपनी लाईसेंसी रिवाल्वर से देनदार पक्ष के कार्यालय के बाहर कई रॉउड फॉयर किये। जिसमें एक युवक घायल हो गया। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली। बताया जा रहा हैं कि फॉयर करने वाले दोनों भाई अपनी कार मौके पर छोड कर फरार हो गये। जिसको पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। घटना से गुस्साएं कॉलोनीवासियों ने रानीपुर कोतवाली पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्रतारी को लेकर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने पीडित की ओर से तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात प्रोपर्टी डीलर अरूण कुमार पुत्र रमेश चंद निवासी टिहरी विस्थापित कॉलोनी रानीपुर हरिद्वार अपने कुछ साथियों के साथ कार्यालय में बैठे थे। आरोप हैं कि स्कारपियों कार में सवार प्रोपटी डीलर दो भाई गुड्डू चौधरी और सोनू चौधरी वहां पहुंचे। जिन्होंने अरूण कुमार को धमकाया कि उसके चाचा अजित ईंट सप्लायर महक सिंह के तीन लाख 15 हजार रूपये नहीं दे रहा है। यदि पैसा नहीं दिया तो उसके लिए अच्छा नहीं होगा। बताया जा रहा हैं कि इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। जिसने मारपीट का रूप ले लिया। आरोप हैं कि दोनों भाईयों ने अरूण की जमकर पीटाई कर घायल कर दिया। जिसकी जानकारी अरूण ने पफोन पर अपने परिजनों सहित अन्य साथियों को दी। बताया जा रहा हैं कि जब दोनों भाई गुड्डू चौधरी और सोनू चौधरी वापस अपनी कार की ओर जाने लगे। तभी घायल अरूण के परिजन सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे। आरोप हैं कि गुड्डू व सोनू ने अपने को घिरा देखकर दूसरे पक्ष के लोगों को डराने के लिए अपनी लाईसेंसी रिवाल्वर से कई फॉयर कर दिये। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी, लेकिन गनीमत यह रही कि गोली किसी को नहीं लगी। लोगों की भीड कर अपनी ओर बढता देखकर दोनों भाई अपनी कार मौके पर छोड कर भाग निकले। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली और घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बताया जा रहा हैं कि पुलिस ने आरोपियों की कार को अपने कब्जे में ले लिया। अरूण के चचेरे भाई विकास ने बताया कि उन्होंने दो दिन पूर्व ही महक सिंह का लेनदेनी 3 लाख 15 हजार की देते हुए उनका हिसाब पूरा कर दिया था। लेकिन गुड्डू चौधरी व सोनू चौधरी हम कारोबारी होने के कारण उनसे बेवह दुश्मनी रखते थे। और उनसे झगडा करने के लिए कोई ना कोई मौका ढूढते थे। बताया रहा हैं कि घटना से गुस्साएं अरूण के परिजनों ने स्थानीय लोगों सहित परिजनों ने दोनों भाईयों की गिरफ्रतारी के लिए रात को ही रानीपुर कोतवाली पहुंचकर जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा हैं कि पुलिस अधिकारियों ने गुस्साएं लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। लेकिन गुस्साए लोग दोनों भाईयों की गिरफ्रतारी पर अडे रहे। पुलिस अधिकारियों ने दोनों आरोपियों की शीघ्र गिरफ्रतारी का भरोसा दिलाते हुए लोगों को शांत कराया। घटना के सम्बंध् में घायल के भाई पारूल की तहरीर पर दो भाईयों सहित तीन लोगों के खिलापफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट के अनुसार महक सिंह ने कुछ लेनदारी अरूण के चाचा अजीत से लेनी होगी। जो कि नहीं दी जा रही थी, जिसकी शिकायत महक सिंह ने गुड्डू चौधरी व सोनू चौधरी से की थी। जिसपर दोनों भाई बीती रात अरूण के कार्यालय पहुंचे थे। जहां पर लेनदेन को लेकर विवाद के चलते मारपीट हो गयी। जिसमें एक युवक अरूण घायल हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पीडित पक्ष का आरोप हैं कि दोनों भाईयों गुड्डू चौधरी व सोनू चौधरी ने अपनी लाईसेंसी रिवाल्वर से फॉयर किया। लेकिन अरूण मारपीट में घायल हुआ हैं, जबकि परिजन गोली लगने की बात कर रहे है। पीडित की ओर से तीनों आरोपियों गुड्डू चौधरी, सोनू चौधरी और महक सिंह के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है।