
बबलू सैनी
हरिद्वार/ रुड़की। अज्ञात युवकों ने एक व्यक्ति के गले में तार खींचकर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना से गांव के साथ ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और उसके बाद पोस्टमार्टम के लिए उसे सिविल अस्पताल में भिजवाया।
मिली जानकारी के अनुसार शंकरपुरी गांव निवासी सुदेश पुत्र रामपाल उम्र 40 सुबह के समय घर पर बैठा हुआ था। इस दौरान दो अज्ञात युवक बाइक पर सवार होकर उसके घर पर आ पहुंचे और उसे बाइक पर बैठा कर जंगल की ओर ले गए। जहां उक्त युवकों ने किसी विवाद के चलते सुदेश के साथ मारपीट की ओर उसके गले में लोहे की तार खींचकर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस घटना का पता उस समय लगा, जब ग्रामीण खेतों की और अपने कार्यों से जा रहे थे। तो उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। यह देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। उधर ग्रामीणों का कहना है कि दो युवक उनके घर पहुंचे थे, लेकिन उन्होंने यह सोचा कि वह शायद अपने यहां हेड पंप लगवाने के लिए बात करने आए है। क्योंकि सुदेश गांव में हैंडपंप लगाने का काम करता है। बताया गया है कि सुदेश के 6 बच्चे हैं। सुदेश की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वही पुलिस सुदेश की हत्या के आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।