पुलिस ने कई घंटों तक थाने में बैठाया, लिखित में मांफी मांगने के बाद छोडा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली में कार खड़ी करने को लेकर पीएसी जवान और सिपाही के बीच विवाद हो गया। आरोप हैं कि पीएसी का जवान अपना आपा खो बैठा और सिपाही पर हाथ उठाने का प्रयास किया। जिसपर वहां मौजूद सिपाहियों ने पीएसी जवान का विरोध् करते हुए एसएसआई को जानकारी दी। आरोप हैं कि जवान एसएसआई से भी उलझ गया। जिसपर पुलिस ने पीएसी जवान को कई घंटो जवान को थाने में बैठाकर लिखित में माफी मांगने पर छोड दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अर्जुन निवासी गांव हेतमपुर अन्नेकी सिड़कुल 46 वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर में तैनात हैं, जोकि छुट्टी में अपने घर आया हुआ है। शनिवार को अर्जुन अपनी पत्नी व बहन के साथ कार से ज्वालापुर बाजार आया था। जोकि अपनी कार खड़ी करने के लिए ज्वालापुर कोतवाली पहुंच गया। बताया जा रहा हैं कि वहां पर मौजूद सिपाही राकेश ने अर्जुन को गाड़ी हटाने के लिए कहा, जिसपर अर्जुन ने अपना परिचय दिया। इसके बावजूद सिपाही राकेश ने गाड़ी हटाने के लिए कहा। आरोप है कि पीएसी का जवान आपा खो बैठा और भड़क गया। और उसने सिपाही पर हाथ उठाना चाहा। लेकिन इसी दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने जवान का विरोध करते हुए मामले की जानकारी एसएसआई विकास भारद्वाज को दी। आरोप हैं कि पीएसी जवान एसएसआई से भी उलझने लगा, जिसके बाद थाने में हंगामा हो गया। बताया जा रहा हैं कि पुलिसकर्मियों ने हस्तक्षेप करते हुए पीएसी के जवान को शांत कराते हुए उसे कई घंटे तक थाने मेें बैठाए रखा। पीएसी जवान ने थाने में लिखित माफी मांगने पर ही चेतावनी देकर छोड़ा गया। ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक योगेश देव ने बताया कि इस बाबत पुलिस अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है।
