मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बैंको के विचारों और उनके कार्य निष्पादन की समीक्षा को प्रारम्भ करने के लिए नीचे से उपर परामर्श प्रक्रिया का पहला चरण हरिद्वार जनपद की भारतीय स्टेट बैंक के 27 शाखाओं के प्रतिनिधियों की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें देहरादून आंचलिक व्यवसाय कार्यालय क्षेत्र के पांच सहायक महाप्रबंधक शशि नाथ मिश्र, सहायक महाप्रबंधक आरएएसएमईसी उनके शर्मा, सहायक महाप्रबंधक एसएमई शाखा रानीपुर सुधीर कुमार ने हिस्सा लिया। बैठक में शाखाओं को स्वंय बैंकिग क्षेत्र के विभिन्न मुद्दो पर अपनी कार्य निष्पादन की समीक्षा करने और भविष्य की रणनीति पर विचार करने और अवरोधों पर चर्चा करते हुए आगे बढने के तरीके के बारे में विचार विमर्श किया गया। बैठक में मुख्य उद्देश्य केन्द्रिय नवोन्मेषि प्रोध्योगिकी का प्रयोग और वृहद डाटा विश्लेषण को सक्षम बनाने के लिए बैंकिग को जनसाधरण केन्द्रित बनाने के साथ साथ वरिष्ठ नागरिकों, किसानों, उदयमियों, युवाओं और महिलाओं की जरूरतों व उनकी आंकक्षाओं के लिए अर्थ व्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में क्रेडिट बढाने के तरीकों और साध्नों पर ध्यान केन्द्रित किया गया। बैठक में मौजूद शाखाओं के कार्य निष्पादन की समीक्षा के साथ साथ उपरोक्त वर्णित विभिन्न् क्षेत्रों में जैसे अर्थ व्यवस्था में वृद्धि के लिए ऋण, कृषि क्षेत्र, एमएसएमई क्षेत्र एवं मुद्रा ऋण, स्वच्छ भारत, वित्तीय समावेषण, शिक्षा ऋण, राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के साथ कैसा समाहित किया जाए, पर गहन मंथन करते हुए सकारात्मक कदम उठाने का निर्णय लिया गया।
