
दोनों आरोपियों से कुल 450 ग्राम चरस बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। रानीपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बाइक सवार दो नशे के सौदागरों को गिरफ्रतार किया है। जिनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में चरस बरामद की है। जिसकी डिलवरी करने के लिए दोनों रामधाम काॅलोनी जा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रानीपुर पुलिस को मंगलवार सूचना मिली कि बाइक सवार दो नशे के सौदागर भारी मात्रा में चरस की डिलवरी देने के लिए रामधाम काॅलोनी जा रहे है। सूचना पर पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान ब्रहा्रपुरी मार्ग रूकमणी फैक्ट्री के सामने से बाइक सवार दो युवकों को दबोच लिया। जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस ने दोनों से 225-225 ग्राम चरस बरामद की है। जिन्होंने पूछताछ के दौरान अपना नाम भूपेन्द्र पुत्र सुमेर चंद निवासी ग्राम लामग्रंट भगवानपुर हरिद्वार और मन्विच पुत्र जयराम निवासी जैन धर्मशाला वाली गली सिविल लाइन रूड़की हरिद्वार बताते हुए खुलासा किया कि वह चरस को रामधाम काॅलोनी निवासी मोहित को देने के लिए जा रहे थे। जिसने उनको बीते दिन सलेमपुर में मिलकर चरस को आर्डर दिया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बाइक सवार दो नशे के सौदागरों को दबोचा है। जिनके पास कुल 450 ग्राम चरस बरामद की है। जोकि रामधाम काॅलोनी निवासी युवक को देने जा रहे थे। आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।