
शिकायत पर दी मां को अनाथालय से जूते मारकर बाहर निकलवाने की धमकी
पीडित की मां ने कराया कुकर्म के प्रयास व मारपीट का मुकदमा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पीडित छात्र की मां की ओर से गिरफ्रतार आरोपी आचार्य के खिलाफ मारपीट व कुकर्म के प्रयास का एक ओर मामला बहादराबाद पुलिस ने दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी आचार्य पर विभिन्न धाराओं सहित पोक्सों भी लगाई है। कय्यास लगाये जा रहे हैं कि शायद ओर भी छात्र आचार्य से पीडित हो, जोकि अभी तक आचार्य के खौफ के चलते सामने नहीं आ पा रहे थे। लेकिन दो मुकदमें दर्ज होने के बाद साहस जुटा कर अब वह भी सामने आये। बताते चले कि बहादराबाद के भेल तिराहे पर स्थित एक अनाथालय में अध्ययनरत कक्षा पांच के छात्र ने अनाथालय के एक आचार्य प्रदीप कुमार निवासी धामपुर बिजनौर यूपी पर कुकर्म के प्रयास का आरोप लगाया था। जिसके खिलाफ चाइल्ड हेल्पलाइन की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसपर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी आचार्य को गिरफ्रतार कर लिया था। जिसके बाद एकाएक ओर मामला प्रकाश में आ गया। आचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद कनखल की एक विधवा महिला ने साहस जुटा कर मीडिया के सामने आयी। जिसने आचार्य व प्रबंधक पर गम्भीर आरोप लगाये। पीडिता ने बहादराबाद थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि अनाथालय में उसका 8 साल का बेटा कक्षा 3 में वही रहकर पढता है। उसको 12 जुलाई 19 को अनाथालय से फोन आया कि उसका बेटा खेलते हुए गिर गया है। जिसको चोट लगी है। इस जानकारी पर जब वह अनाथालय पहुंची तो देखा उसके बेटे के सिर पर खून बह रहा था और उसके शरीर पर पीटाई के चोट के निशान थे। जब उसने अपने बेटे से जानकारी ली तो उसने बताया कि प्रदीप सर ने उसको कमरे में बुलाया और उसके साथ गलत हरकत करने लगे। जिसका विरोध् किया तो उन्होंने सब के सामने उसको बहुत पीटा। आरोप हैं कि जब वह अनाथालय के प्रबंधक भारद्वाज के पास पहुंचकर शिकायत करने का प्रयास किया, तो प्रबंधक भारद्वाज और आचार्य प्रदीप ने उसको जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए अभद्रता करते हुए गालियां दी। और अपने बेटे को लेकर अनाथालय से चले जाने को कहा गया। वरना जूते मार कर बाहर निकालने की भी धमकी दी गयी। बहादराबाद पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर आरोपी आचार्य सहित प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बहादराबाद एसओ राजीव उनियाल के अनुसार गिरफ्रतार आचार्य के खिलाफ कनखल की एक महिला ने तहरीर देते हुए शिकायत की हैं कि उसके बेटे के साथ आचार्य प्रदीप ने कुकर्म करने का प्रयास किया। बेेटे के विरोध् पर आचार्य उसकी जमकर पीटाई की गयी। जब उसने अनाथालय के प्रबंधक भारद्वाज से शिकायत करने का प्रयास किया तो आचार्य व प्रबंधक ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उसके साथ अभद्रता की। पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।