
मृतक पंतद्वीप पार्किग में ठेली पर चलाता था ढाबा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। परिवारिक कलह के चलते पार्षद के किरायेदार ने सुबह कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना से क्षेत्र में हड़कमप मच गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे का दरवाजा तोड़ कर शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने कमरे को खंगाला लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपूर्द कर दिया है। पुलिस आत्महत्या का कारण गृह कलह मान रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि ब्रहमपुरी हरिद्वार के पार्षद राम किशन कोरी के यहां किरायेदार ने कमरे में कुण्डे से लटकर जान दे दी है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़ कर शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने कमरे को खंगाला लेकिन कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मृतक की पहचान सुरेन्द्र पुत्र मंगल सैनी उम्र करीब 45 वर्ष निवासी इंदिरा काॅलोनी चंदौसी ज्योतिबाफुले नगर यूपी हाल निवासी ब्रहमपुरी हरिद्वार के रूप में हुई है। पुलिस को पूछताछ के दौरान पता चला कि मृतक अपने परिवार के साथ किराये पर रहता है और पंतद्वीप पार्किग में ठेली पर ढाबा चलाता है। उसकी पत्नी गीता 10-15 पूर्व अपनी मौसी के यहां चली गयी है। लेकिन मृतक अपने बेटे अंकित के साथ रह रहा था, सुबह उसका बेटा अंकित पंतद्वीप पार्किग ठेली पर गया और पिता को घर पर भेज दिया। इसी दौरान मृतक की साली कुंती देवी पत्नी उमेश जोकि ब्रहा्रपुरी हरिद्वार में ही किराये पर रहती है। वह सुरेन्द्र से मिलने उसके कमरे पर पहुंची। लेकिन भीतर से कमरा बंद मिला, कुंती ने दरवाजा खुलवाने के लिए कापफी प्रयास किया। लेकिन कमरे का दरवाजा नहीं खुला। जिसपर कुंती को शक हुआ और उसने खिड़की से झांक कर देखा तो भीतर का दृश्य देखकर सन्न रह गयी। उसका जीजा कुण्डे में दुपटे के साहरे लटका हुआ है। जिसकी जानकारी कुंती ने आसपास के लोगों ने दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के पश्चात शव को परिजनों के सुपूर्द कर दिया। नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी के अनुसार सुबह पार्षद राम किशन कोरी के किरायेदार ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों के सुपूर्द कर दिया है। प्रथम दृष्ट्या आत्महत्या की वजह परिवारिक कलह सामने आ रही है।