
जनपद मुख्यालय पर शव रखकर किया प्रदर्शन
एसएसपी के अश्वासन के पश्चात किया दांह संस्कार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। लापता युवती का शव मिलने पर परिजनों ने आत्महत्या से इंकार करते हुए हत्या करार दिया है। पीडित परिजनों ने चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के नेतृत्व में मृतका के शव को जनपद मुख्यालय ले जाकर प्रदर्शन किया। पीडित परिजनों ने एसएसपी से मुलाकात कर घटना को आत्महत्या से इंकार करते हुए बेटी की हत्या किये जाने का आरोप लगाया है। जिसपर एसएसपी ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आग्रिम कार्यवाही का भरोसा दिलाया है। जिसके बाद परिजनों ने युवती के शव को चण्डीघाट शमशान घाट पर उसका अन्तिम संस्कार किया गया। बताते चले कि सिड़कुल स्थित फैक्ट्री में कार्यरत मनीषा रावत निवासी ग्राम धारी पोस्ट चमोली जनपद पौड़ी गढ़वाल हाल निवासी रावली महदूद सिड़कुल अचानक संदिग्ध् परिस्थितियां में 14 जुलाई को लापता हो गयी थी। जिसके सम्बंध् में युवती के भाई की ओर से बहन की सिड़कुल थाने में गुमशुदगी दर्ज करायी गयी थी। पुलिस ने बीते दिन मनीषा रावत का शव नहर से बरामद करते हुए परिजनांे को सूचित कर दिया था। सूचना पर परिजन हरिद्वार पहुंचे, जिन्होंने युवती के शव को पोस्टमार्टम के पश्चात चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष जेपी पाण्डे के नेतृत्व में आज एसएसपी कार्यालय रोशनाबाद पहुंचकर लड़की के शव को मुख्यालय में रखकर प्रदर्शन किया। पीडित परिजनों ने एसएसपी से मुलाकात करते हुए मनीषा रावत के आत्महत्या को नकारते हुए मनीषा की हत्या किये जाने की बात कही है। जिसपर एसएसपी ने पीडित परिवार को भरोसा दिलाया हैं कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई सामने आयेगी। अगर रिपोर्ट में हत्या की ओर सकेंत मिलते हैं तो निश्चित ही मामले में उचित कार्यवाही की जाएगी। जिसके बाद पीडित परिजनों ने चण्डी घाट शमशान पर युवती का अन्तिम संस्कार किया।