
ट्रांसफार्मरों का सामान सहित एल्युमीनियम की 28 सिलियां बरामद
आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में 34 मुकदमें हैं दर्ज
एसएसपी ने की पुलिस टीम को ढाई हजार ईनाम की घोषणा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। छोटा हाथी सवार ट्रांसफार्मर चोर गिरोह के पांच सदस्यों को भगवानपुर पुलिस ने बीती रात चैंकिग के दौरान गिरफ्रतार किया है, जबकि एक आरोपी फरार है। पुलिस ने वाहन से ट्रांसफार्मरों के बाइडिंग, एल्यूकीनियम बण्डल, एल्युमीनियम तार के बण्डल, एल्युमीनियम काॅयल के बण्डल, लोहे की पतिया और ट्रांसफार्मर खोलने के औजार बरामद किये है। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान ट्रांसफार्मर चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। और 64 ट्रांसफार्मर की चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है। जिनके खिलाफ विभिन्न थानों में 34 मुकदमें दर्ज है। इस बात की जानकारी आज एसएसपी जन्मेजय खण्डूरी ने सीसीआर टाॅवर सभागार में पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि भगवानपुर पुलिस बीती रात रूहालकी क्षेत्र में चैंकिग अभियान पर थी कि इसी दौरान खेलपुर की ओर से एक छोटा हाथी आता हुआ नजर आया। जिसपर शक होने पर पुलिस टीम ने चैंकिग के लिए वाहन को रोका गया। वाहन में चार लोग सवार थे। पुलिस ने जब छोटा हाथी को चैक किया तो उसमें ट्रांसफार्मरों के बाइडिंग, 08 एल्युमीनियम बण्डल, 17 एल्युमीनियम तार के बण्डल, 06 एल्युमीनियम काॅयल के बण्डल, लोहे की पतिया और ट्रांसफार्मर खोलने के औजार बरामद हुए। जिसके सम्बंध में पुलिस ने चारों लोगों से जानकारी ली गयी। लेकिन कोई संतोषजनक जबाब न मिलने पर पुलिस उनको पकड कर थाने ले आयी। जहां पर चारों लोगों से पूछताछ की गयी। जिन्होंने पूछताछ में बताया कि वह ट्रांसफार्मर चोर हैं और चोरी के माल को ठिकाने लगाने जा रहे थे। पूछताछ में चारों आरोपियों ने अपना नाम बिरला राव पुत्र सलीम निवासी बाल विद्या मन्दिर वाली गली छुटमलपुर फतेहपुर सहारनपुर यूपी, दीपक सैनी पुत्र चौहल सिंह निवासी कारगी बजांरावाला पटेलनगर देहरादून, सुलेख चंद पुत्र हरि सिंह निवासी ग्राम बेलडी सरलापुर सिविल लाईन रूड़की हरिद्वार और रहमान गोर उर्फ पप्पू पुत्र नाजिम गोर निवासी ग्राम सहापुर नियर सलेमपुर गंगनहर हरिद्वार बताया है। कप्तान ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि उनके एक साथी सादिक भी उनके इस घटना को अंजाम देने में शामिल है। उनके द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में खेत में लगे ट्रांसफार्मर के तारो में रस्सी में पत्थर बांध कर बिजली के तारो के उपर उछालते थे और फिर झटका देकर तारो के टच होने बिजली शाॅट हो जाती थी। उनके गिरोह में दीपक व बिलाल बिजली लाईन शाॅट करने में माहिर है। जब बिजली शाॅट हो जाती थी तब उनके ट्रांसफार्मर को रसियों से बांध कर झटका देकर नीचे गिरा देते है। तब ट्रांसफार्मर को खोलकर उसका तेल गिरा कर अन्दर का सामान निकाल लेते है और सामान को किशनपुर में अख्तर कब्बाडी के यहां बेचे देते है। इस सामान को कब्बाडी के पास बेचने के लिए जा रहे थे तभी पकडे गये। एसएसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपियों की निशानदेही पर कब्बाडी के गोदाम में छापा मारकर कब्बाडी अख्तर हसन पुत्र मजहर हसन निवासी मौहल्ला बंजारनवाला मरकज वाली मस्जिद मण्डी सहारनपुर यूपी को दबोच लिया। पुलिस टीम ने गोदाम से ट्रांसफार्मर के भीतर की रोड़, काॅपर की तारो के छल्ले और ट्रांसफार्मरों के भीतर की एल्युमीनियम तार व काॅयल को गला कर बनायी गयी एल्युमीनियम की 28 सिलियां सहित अन्य सामान बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान कब्बाडी अख्तर हसन ने बताया कि वह मूल रूप से सहारनपुर को रहने वाला हैं लेकिन लम्बे समय से यहां पर कब्बाडी का काम करता है। और इनसे ट्रांसफार्मर का सामान खरीद कर उनकी सिलियां बनाकर बर्तन बनाने वालों को बेचता है। पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए फरार आरोपी सादिक पुत्र इरफान निवासी ग्राम लाठरदेवा शेख झबरेडा हरिद्वार की तलाश शुरू कर दी है। एसएसपी ने ट्रांसफार्मर चोर गिरोह का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को ढाई हजार का ईनाम देने की घोषणा की गयी है। प्रेसवार्ता के दौरान एसपी देहात नवनीत भुल्लर सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।