
सभी सुविधाओं सेे लैस एसआर मेडीसिटी हाॅस्पिटल में होगा सभी रोगों का ईलाज
अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ पिफजिशियन चिकित्सक डाॅ. राम भी एसआर मेडीसिटी से जुडे
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। एसआर मेडीसिटी हाॅस्पिटल द्वारा जटिल से जटिल बीमारी का उपचार आधुनिक मशीनों द्वारा किया जा रहा है। जहां पर ऐसी गम्भीर बीमार मरीजों का उपचार देने में सफलता हासिल की है। ऐसे मरीजों को आम तौर पर अन्य हाॅस्पिटल हाॅयर सेंटर रेफर कर रहे है। लेकिन एसआर मेडिसिटी हाॅस्पिटल ने ऐसे मरीजों को अपने यहां पर उपचार देकर उनको पूर्ण रूप से स्वास्थ्य किया है। जिनमें केंसर सर्जरी, हैड इंजरी एवं एक्सिडेंटल, थय्रोरेड सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी, गेस्ट्रो सर्जरी आदि का सफल आपरेशन किया जा चुका है। साथ ही एसआर मेडीसिटी हाॅस्पिटल अब एक ओर अध्याय शुरू करने जा रहा है। जिसमें अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ फिजिशियन चिकित्सक डाॅ. एमएस राम एसआर मेडीसिटी हाॅस्पिटल से जुड रहे है। जोकि अपने योग्यता व अनुभव के आधार पर मरीजों का उपचार करते हुए अपनी सेवा देेगें। इस बात की जानकारी आज एसआर मेडीसिटी हाॅस्पिटल के डाॅ. एसके मिश्रा ने प्रेस क्लब हरिद्वार में पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि पिछले आठ वर्षो से एसआर मेडीसिटी हाॅस्पिटल जगजीतपुर में संचालित हो रहा है। इन वर्षो में हाॅस्पिटल में कई जटिल से जटिल आपरेशन करते हुए मरीजों को स्वास्थ्य लाभ दिया है। एसआर हाॅस्पिटल द्वारा समय-समय पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित करते हुए लोगों को राहत देने का काम कर रहा है। जहां पर ऐसे गम्भीर बीमारी का ईलाज किया जा रहा हैं जिस बीमारी के लिए आम तौर पर अन्य हाॅस्पिटल के चिकित्सक मरीजों को हाॅयर सेंटर रेफर कर रहे है। ऐसे मरीजों को अपना उपचार कराने के लिए देहरादून के कई हाॅस्पिटलों कर रूख करना पडता है। मगर ऐसे गम्भीर मरीजं जिनको तत्काल उपचार की अवश्यकता पड़ती है। लेकिन मरीज हाॅयर सेंटर तक समय पर नहीं पहुंचने के कारण उनकी जान चली जाती है। डाॅ. मिश्रा ने कहा कि एसआर मेडीसिटी हाॅस्पिटल का प्रयास हैं कि गम्भीर से गम्भीर मरीजों को उपचार के लिए देहरादून या फिर अन्य शहरों की ओर रूख न करना पड़े, उनको सही व कम पैसों में उपचार हरिद्वार में मिल सके। एसआर मेडीसिटी हाॅस्पिटल जनसेवा हित में एक ओर अध्याय शुरू करने जा रहा है। जहां पर अतंरराष्ट्रीय स्तर के वरिष्ठ फिजिशियन चिकित्सक डाॅ. एमएस राम अपनी सेवा देने जा रहे है। जिसकी शुरूआज 22 जुलाई से 22 अगस्त 19 तक निशुल्क ओपीडी सेवा देकर करेगें। वरिष्ठ फिजिशियन चिकित्सक डाॅ. एमएस राम ने कहा कि उन्होंने अपनी सेवाएं आस्ट्रेलिया, सिंगापुर आदि देशों में दी है। लेकिन उनको जुडाव अपनी धरती से रहा है इसलिए उन्होंने विदेशों को छोड कर अपनी ध्ररती पर आकर अपनी योग्यता व अनुभव के आधार पर भारत के लोगों को अपनी सेवा करने का मन बना लिया। डेढ साल पूर्व वह भारत लौटे और हंस फाउंडेशन से जुडे और उन्होंने अपनी सेवा सतपुली पौडी गढवाल में दी। लेकिन अब उन्होंने निश्चय किया कि वह अपनी सेवा हरिद्वार तीर्थनगरी के लोगों को दे। उन्होंने देखा हैं कि हरिद्वार के गम्भीर मरीजों को सही ईलाज न मिल पाने के कारण उनको देहरादून या फिर अन्य शहरों की ओर दौड़ना पड़ता था। जिसकारण मरीज को सही समय पर उपचार नहीं मिल पाने से उसको भारी परेशानी का समाना करना पड़ रहा था। इसके लिए उन्होंने कुछ देर इंतजार कर वाच कर ऐसे हाॅस्पिटल तलाश करने का प्रयास किया जो वास्तव में लोगों को सही उपचार देते हुए मरीजों के मानकों पर खरा उतर रहे है और सभी सुविधाओं से लैस हो। जोकि ऐसा हाॅस्पिटल उनकी नजर में एसआर मेडीसिटी हाॅस्पिटल आया। और उन्होंने इस हाॅस्पिटल में अपनी सेवा देने का निश्चय कर लिया। डाॅ. राम ने कहा कि उनका यही प्रयास रहेगा कि जटिल से जटिल मरीज को हरिद्वार छोड कर देहरादून या पिफर अन्य किसी शहर में भटकना न पडे। और ऐसे मरीजों को सही उपचार और कम पैसों में हरिद्वार में ही एसआर मेडीसिटी हाॅस्पिटल में मिल जाए। प्रेसवार्ता के दौरान डाॅ. राकेश, डाॅ. आनंद, डाॅ. मुजसर आदि मौजूद रहे।