
सेक्टर प्रभारी बना दरोगा जिला अस्पताल में भर्ती
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कांवड मेले की ड्यूटी पर आये एक दरोगा डेगू की चपेट में आने से बीमार हो गया। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर दरोगा का उपचार जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कांवड मेले की ड्यूटी पर देहरादून से आये दरोगा पूर्णानंद शर्मा को मंशा देवी मन्दिर का सेक्टर प्रभारी बनाया गया था। जिन्होेंने मंशा देवी मन्दिर का सेक्टर प्रभारी का चार्ज सम्भालते ही उनको 14 जुलाई को वायरल ने अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा हैं कि दरोगा ने वायरल से सम्बंधित दवा ली गयी, मगर कोई आराम न मिलने पर उन्होंने जिला अस्पताल पहुंचकर चिकित्सक को दिखाया गया। जिसपर चिकित्सक ने उनको खून का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया। जिस में डेगू पाया गया। जिसपर चिकित्सक ने दरोगा पूर्णानदं शर्मा को जिला अस्पताल में भर्ती कर लिया। जहां पर उनको उपचार जारी है।