
2 जुलाई को दो नेपालियों से लूटी गयी हजारों की नगदी बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। दो नेपालियों को नशीला प्रसाद खिलाकर हजारों की नगदी लूटने वाले जहर खुरानी गिरोह के नेपाली मूल के चार सदस्यों को गिरफ्रतार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। जिनके पास से पुलिस ने लूटी गयी हजारों की नगदी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 02 जुलाई 19 की रात को दो नेपालियों रविन्द्र बिष्ट और कृष्णा जोकि बद्रीनाथ से मजदूरी कर वापस अपने घर नेपाल जाने के लिए हरिद्वार पहुंचे थे। लेकिन नेपाल की कोई बस न होने के कारण वह बस अड्डे पर ही नेपाल जाने वाली बस का इंतजार करने लगे। बताया जा रहा हैं कि इसी दौरान चार नेपाली मूल के व्यक्ति उनको मिले और नेपाली भाषा में उनसे बाते कर उनको विश्वास में लेकर उनको नशीला प्रसाद खाने को दिया। प्रसाद एक नेपाली कृष्णा ने तो खा लिया, मगर रविन्द्र बिष्ट ने प्रसाद नहीं खाया। इसी दौरान कृष्णा को बेहोशी छाने लगी। जिसपर प्रसाद देने वाले चारों व्यक्तियों ने रविन्द्र बिष्ट की कोई मदद नहीं की। जब रविन्द्र बिष्ट अपने साथी कृष्णा को उपचार के लिए अस्पताल ले जाने के लिए इधर से उधर दौड कर लोगों से मदद मांगने का प्रयास करने लगा। इसी दौरान चारों लोग रविन्द्र बिष्ट का बैंग जिसमें 45 हजार की नगदी व अन्य समान सहित कृष्णा की जेब से 20 हजार की नगदी और मोबाइल लेकर फरार हो गये। जब रविन्द्र बिष्ट कृष्णा के पास पहुंचा तो पता चला कि जिन लोगों ने खाने के लिए प्रसाद दिया था। वह समान लेकर फरार हो चुके थे, लेकिन रविन्द्र बिष्ट ने पहले अपने साथी को लोगों की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जब कृष्णा को होश आने पर रविन्द्र बिष्ट ने अपने साथ हुई घटना की शिकायत कोतवाली नगर पुलिस से की। पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए एसओजी टीम की मदद से जहर खुरानी गिरोह के सदस्यों की तलाश शुरू कर दी। इतना ही नहीं पुलिस खुरानी गिरोह तक पहुंचने के लिए मुखबिर की भी मदद भी ली गयी। इसी बीच शनिवार को पुलिस और एसओजी टीम को उस वक्त सफलता हाथ लगी। जब जहर खुरानी गिरोह के चारों सदस्यों की पहचान करते हुए उनको दबोच लिया। जिनके पास से पुलिस ने दोनों नेपालियों से लूटी गयी 45 हजार की नगदी बरामद की। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम लक्ष्मण उर्फ कमल पुत्र वीर सिंह निवासी ग्राम बईस पानी राकम सुरखेत आंचल नेपाल, वीरेन्द्र पुत्र टीकाराम निवासी ग्राम राहप अछाम आंचल सेती नेपाल, चक्र बहादुर पुत्र धनबहादुर निवासी ग्राम पशुपति नगर राजापुर बदरिया आंचल नेपाल और दिलबहादुर पुत्र मोती साही निवासी ग्राम रौला श्रीकोट मोगू आंचल करनाली नेपाल बताते हुए घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंध्ति धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी के अनुसार 2 जुलाई की रात को बस अड्डे पर दो नेपालियों को नशीला प्रसाद खिलाकर हजारों की नगदी लूटने वाले चारों आरोपियों को गिरफ्रतार कर लिया है। जोकि वह भी मूल नेपाल निवासी है। जोकि नेपाली लोगों को ही अपना निशाना बनाकर उनसे नेपाली भाषा का बात कर सीधे साधे नेपालियों को अपने विश्वास में लेकर नशीला प्रसाद खिलाकर लूट की घटना को अंजाम देते थे। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।