
कोर्ट में विवाह करने के दस्तावेज देखने के बाद परिजन वापस लौटे
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। घर से भाग कर आयी नजीवाबाद निवासी युवती की तलाश में परिजनों ने स्थानीय पुलिस की मदद से दूधियाबंद से युवती सहित प्रेमी को बरामद कर लिया। लेकिन कोतवाली लाने पर पता चला कि दोनों ने कोर्ट में विवाह कर लिया है। जिसके दस्तावेज दिखाने के बाद युवती के परिजन वापस बैंरग लौट गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार नजीवाबाद निवासी एक युवती पिछले पांच दिनों से घर से लापता थी। जिसके सम्बंध् में उसके परिजनों ने सम्बंधित थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करायी थी। बताया जा रहा हैं कि युवती के परिजनों को पता चला कि युवती कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित दूधियाबंद में किसी के साथ रह रही है। इस जानकारी पर युवती के परिजन हरिद्वार पहुंचे। और क्षेत्र के सम्बंधित चौकी रोडीबेला के प्रभारी ठाकुर सिंह रावत से मिल कर मामले की जानकारी देते हुए युवती की बरामदगी के लिए मदद मांगी। जिसपर स्थानीय पुलिस ने मानवता दिखाते हुए युवती के परिनजों के साथ दूधियाबंद से युवती सहित उसके प्रेमी की जानकारी हासिल करते हुआ उनको बुला गया। लेकिन उस वक्त दोनों वहां पर नहीं मिले। जिसपर पुलिस ने युवक के परिजनों को युवती को लेकर कोतवाली पहुंचने के लिए कहा गया। जिसपर युवक के परिजन घर से भाग कर आये युवती को लेकर कोतवाली नगर पहुंचे। जहां पर युवती व युवक ने शादी कर लेने के दस्तावेज पुलिस को दिखाये। बताया रहा हैं कि पहले युवक व युवती ने पहले आर्य समाज में विवाह किया उसके पश्चात कोर्ट में विवाह कर लिया है। जिसके दस्तावेज दिखाने पर लोगों ने युवती के परिजनों को समझाते हुए रिश्ते को अपनाने का अनुरोध् किया। बताया जा रहा हैं कि पुलिस चूंकि युवती बालिग थी इसलिए युवती के परिजन वापस बैंरग लौट गये। रोडीबेलवाल चौकी प्रभारी ठाकुर सिंह रावत के अनुसार बीते दिन नजीवाबाद से कुछ लोग उनके पास पहुंचे। जिन्होंने बताया कि उनकी बेटी पांच दिन से घर से लापता है। जिसके सम्बंध् में नजीवाबाद में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गयी है। इस जानकारी पर वहां की पुलिस से सम्पर्क किया गया। जोकि सही पायी गयी, मानवता के नाते उन्होंने पीडित परिवार की मदद करते हुए युवती को मिला दिया। लेकिन दोनों ने आर्य समाज और बाद में कोर्ट में विवाह कर लिया था। इसलिए युवती के परिजन वापस लौट गये।