
पुलिस के अश्वासन के बाद गुस्साएं लोग शांत होकर लौटे
रात को टहलने गये युवकों के साथ की थी कुछ लोगों ने मारपीट
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बीती रात जटवाडा पुल पर टहलने गये दो युवकों को वहां मौजूद कुछ लोगों ने पकड कर मारपीट कर भगा दिया। और दोबारा पुल पर आने के लिए धमकाया। घटना की जानकारी युवकों ने परिजनों को दी। जिसपर परिजन व आसपास के लोग ज्वालापुर थाने पहुंचे और पुल पर गुण्डाई करने वाले लोगों को गिरफ्रतार करने की मांग को लेकर हंगामा किया। जिसपर पुलिस ने पुल पर पहुंचकर गुण्डाई करने वाले लोगों को तलाश किया, मगर कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही का भरोसा देकर गुस्साएं लोगों को शांत कर वापस भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात ज्वालापुर सोनिया बस्ती निवासी दो युवक शादाब व नदीम खाना खाने के बाद टहलने के लिए जटवाडा पुल पर गये थे। बताया जा रहा हैं कि वहां पर कुछ लोग मिले, जिन्होंने दोनों युवकों को पकड लिया। लोगों ने युवकों से रात को पुल पर आने का कारण पूछते हुए उनके साथ मारपीट कर भगा दिया साथ ही युवकों को धमकाया कि दोबारा पुल पर दिखे तो उनके लिए अच्छा नहीं होगा। घटना से डरे सहमे दोनों युवकों ने घर पहुंचकर परिजनों को मामले की जानकारी दी। जिसपर दोनों युवकों के परिजनों ने आसपास के लोगों कोे लेकर ज्वालापुर थाने पहुंचे और मामले की जानकारी देते हुए जटवाडा पुल पर गुण्डाई करने वाले लोगों की गिरफ्रतारी की मांग को लेकर हंगामा किया। पुलिस ने गुस्साएं लोगों को शांत कर युवकों सहित परिजनों को लेकर पुल पर पहुंची। लेकिन कोई भी व्यक्ति नहीं मिला। जिसपर पुलिस ने गुस्साएं लोगों को भरोसा दिलाया कि पुल पर गुण्डाई करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। जिसके बाद गुस्साएं लोग शांत होकर वापस लौटे गये। कोतवाली ज्वालापुर एसएसआई विकास भारद्वाज के अनुसार पुल पर गुण्डाई करने वाले लोगों को ढूढ कर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।