
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र स्थित महादेवपुरम फेस 2 में एक कबाड़ी राव जाहिद के गोदाम में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। सूचना पर दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुँच कर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आग लगने का कारण गोदाम के पीछे किसी फैक्ट्री में वेल्डिंग में काम चल रहा था। जहाँ से उठी चिंगारी ने गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। शुरुआत में आसपास के लोगों ने आग पर खुद काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहने पर दमकल विभाग को सूचित किया। आग की घटना में लाखों का समान खाक हो जाने की बात की जा रही हैं।