
हत्यारोपी गांव से भागने के प्रयास के दौरान गिरफ्रतार, चाकू बरामद
घर के बाहर बाइक खडी करने को लेकर युवक की हुई हत्या
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। श्यामपुर थाना क्षेत्रान्गर्त बीती शाम अन्दर पीली में हुई युवक की हत्या के बाद गांव में तैनाव पैदा हो गया। जिसकी जानकारी मिलने पर एसएसपी, एसपी सिटी, सीओ ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेने के बाद पीडित परिवार से मुलाकात की। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्रतार कर उसकी निशानदेही से चाकू भी बरामद कर लिया है। गांव में शाति व्यवस्था कायम रखने के लिए आसपास थानों का पुलिस बल सहित पीएसी तैनात कर छावनी में तब्दील कर दिया गया। जोकि पुलिस बल युवक की अत्येष्ठी होने तक तैनात रहा, लेकिन उसके बाद पुलिस बल में कटौती करते हुए पीएसी को तैनात रखा गया है। बताते चले कि बीती शाम एकलव्य पुत्र श्याम लाल उम्र करीब 17 वर्ष निवासी गांव अन्दर पीली श्यामपुर हरिद्वार बाइक से गांव में किसी से मिलने के लिए गया। जिसने अपनी बाइक प्रवेज पुत्र गामा के घर के बाहर खड़ी कर दी। जिसको लेकर एकलव्य और प्रवेज के बीच विवाद हो गया, जिसने मारपीट का रंग ले लिया। बताया जा रहा हैं कि प्रवेज घर के भीतर गया और चाकू ले आया, जिसने एकलव्य को चाकूओं से गोद दिया। घटना से गांव में सनसनी फैल गयी और गांव में तनाव पैदा हो गया। बताया जा रहा हैं कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जहां पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर, शव को मोर्चरी में रखवा दिया और पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटना की सूचना आलाधिकारियों को दी। गांव में तनाव को देखते हुए अनन फनन में आसपास थानो की पुलिस सहित पीएसी को बुला लिया गया। घटना की सूचना पर एसएसपी जन्मेजय खण्डूरी, एसपी सिटी कमलेश उपाध्यय सहित सीओ ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। आलाधिकारियों ने पीडित परिजनों से मुलाकात की। पुलिस ने हत्या आरोपी को गांव से भागने के प्रयास के दौरान रसीयाबंढ से गिरफ्रतार कर लिया और उसकी निशानदेही से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया। पुलिस आलाधिकारी गांव की स्थिति पर अपनी पैनी नजर बनाये रहे और पल पल की जानकारी अधिनस्थों से लेते रहे। मृतक के पोस्टमार्टम के बाद शव गांव में पहुंचते ही पुलिस अधिकारी सहित तैनात सुरक्षा बल चौकस हो गये और ग्रामीणों सहित अन्य लोगों पर अपनी पैनी नजर बनाये रहे, ताकि कोई शांति व्यवस्था को भंग करने का प्रयास न कर सकें। युवक की अत्येष्ठी तक पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील रहा, लेकिन अत्येष्ठी के बाद गांव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल में कमी की गयी। मगर पीएसी गांव में सुरक्षा के लिहाज से तैनात रही। श्यामपुर थाना एसओ दीपक कठैत के अनुसार बीती शाम बाइक घर के बाहर खड़ी करने को लेकर एकलव्य और प्रवेज में विवाद हो गया था। जिसपर प्रवेज ने चाकू से एकलव्य को गोद कर घायल कर दिया था। जिसकी अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गयी थी। गांव में तनाव को देखते हुए आसपास थानों का पुलिस बल सहित पीएसी तैनात की गयी थी। सूचना पर एसएसपी, एसपी सिटी, सीओ ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लेकर जानकारी ली और शांति व्यवस्था बनाये जाने के लिए दिशा निर्देश दिये थे। पुलिस ने आज हत्या आरोपी को गांव से बाहर भागने के प्रयास के दौरान रसीयाबढ के पास से गिरफ्रतार कर लिया। जिसकी निशानदेही से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है।