
कूडा उठवाने गये मेयर पति से भाजपाईयों ने की हाथापाई
घटना से क्षुब्ध् कांग्रेसी पार्षद व कांग्रेसी सडक पर बैठे
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। आर्यनगर से ट्रेक्टर ट्राॅली से कूडा उठाने गये मेयर पति और क्षेत्र की महिला पार्षद का विवाद हो गया। आरोप हैं कि महिला पार्षद के समर्थन में एक पार्षद पति सहित अन्य भाईजपाईयों ने मौके पर पहुंचकर मेयर पति के साथ हाथापाई की गयी। जिसकी जानकारी लगते ही कांग्रेसी पार्षद व कांग्रेसी भी मौके पर पहुंचकर गये। जिन्होंने भाजपा पार्षद पति सहित भाजपाईयों पर गुण्डागर्दी करते हुए मारपीट करने का आरोप लगाते हुए सडक पर बैठ गये। मामले की सूचना मिलते ही मेयर भी मौके पर पहुंची और पति व कांग्रेस पार्षदों व नेताओं के साथ मिलकर मंत्री सहित भाजपा पर काम ना करने का आरोप लगाते हुए अपना विरोध प्रकट किया। मेयर ने पति सहित कांग्रेसी पार्षद व नेताओं के साथ प्रेस क्लब हरिद्वार पहुंचकर मीडिया से मुखातिब हुई। मेयर अनिता शर्मा व मेयर पति अशोक शर्मा ने आरोप लगाया कि भाजपा पार्षद अब गुण्डाई पर उतर आये है। एक तरफ वह खुद अपने क्षेत्र से कूडा उठाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे है। उपर से मेयर की ओर से अपने निजी खर्चे से कूडा उठाने का प्रयास किया जा रहा हैं तो कूडा नहीं उठाने दे रहे है। जिसकी मंशा मेयर को बदनाम करने की है। उन्होंने बताया कि 11 जून को कूडा उठाने वाली केआरएल कम्पनी अचानक हड़ताल पर चली गयी। जिससे शहर में कूडे के अम्बार लग गये। जबकि शहर के भीतर 12-13 को गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी स्नान पर्व था। जब एमएनए से शहर में पैदा हुई स्थिति से निपटने के लिए बात करने का प्रयास किया गया। तब एमएनए द्वारा कोई रूचि शहर के प्रति नहीं दिखाई। उसके बावजूद भी मेयर अनिता शर्मा की ओर से अपने निजी खर्चे से वाहन जुटा कर शहर से रात भर कूडे उठाने में जुटे रहे। मगर शहरी विकास मंत्री व भाजपा पार्षदों की ओर से कोई सहयोग शहर की सफाई व्यवस्था के प्रति नहीं दिखाई। उन्होंने बताया कि बीती रात मंत्री जी के हस्तक्षेप से केआरएल कम्पनी से वार्ता कर हड़ताल खुलवा दी गयी। लेकिन शहर में कूडे के अम्बर लगे होने के कारण मेयर की ओर से निजी वाहन भी कूडा उठाने में सहयोग में लगे रहे। इसी कड़ी में आज सुबह मेरे पति अशोक शर्मा जब आर्यनगर के लोगों के अनुरोध पर निजी वाहन लेकर कूडा उठाने के लिए पहुंचे, तो वहां की भाजपा पार्षद सपना शर्मा ने कूडा उठाने नहीं दिया और विरोध शुरू कर दिया। लेकिन जब उसके पति कूडा उठाने में सहयोग करने लगे तो भापजा पार्षद सपना शर्मा ने फोन कर अपने समर्थकों को मौके पर बुला लिया और उन्होंने मेरे पति के साथ हाथापाई की। इस घटना ने भाजपा के मानसिकता केे दिवालिये पन की पोल खोल कर रख दी है। एक तरफ वह शहर की सफाई व्यवस्था में सहयोग नहीं कर रहे हैं उपर से उनके द्वारा अपने निजी खर्चे से शहर के कूडे को उठवाया जा रहा है। उसको उठाने नहीं दे रहे है और विरोध करते हुए गुण्डागर्दी पर उतर आये है। प्रेसवार्ता के दौरान पार्षद अनूज सिंह, कांग्रेसी नेता डाॅ. संजय पालीवाल आदि मौजूद थे।