
भैंस को ग्राम पूरणपुर से की थी चोरी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। रानीपुर पुलिस ने बीती रात गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर चोरी हुई दुधारू भैंस को छोटा हाथी पर ले जाते एक व्यक्ति को गिरफ्रतार किया है। जबकि उसका साथी अंधेरे का लाभ लेते हुए फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। और फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रानीपुर पुलिस बीती रात क्षेत्र में गश्त पर थी कि इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति चोरी की दूधारू भैस को छोटा हाथी वाहन से कही ओर बेचने के लिए ले जा रहे है। सूचना पर पुलिस ने मुखबिर की जानकारी पर पथरी रोह पुल से छोटा हाथी वाहन में दूधारू भैंस को ले जाते हुए पकड लिया। लेकिन मौके का लाभ उठाते हुए एक आरोपी फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपी से पूछताछ के दौरान अपना नाम मोमीन पुत्र शकील निवासी ग्राम रायपुर निकट मस्जिद तलाब किनारे मिर्जापुर सहारनपुर यूपी हाल निवासी ग्राम दादूपुर गोविन्दपुर रानीपुर हरिद्वार और अपने फरार साथी का नाम अलीशेर पुत्र इसरार निवासी सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार बताया है। आरोपी ने स्वीकार किया हैं क 30 अगस्त 18 को ग्राम पूरणपुर साल्हापुर रानीपुर निवासी उमेश पुरी की दूधारू भैंस को चोरी की थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया हैं और फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट के अनुसार बीती रात पुलिस ने गश्त के दौरान पथरी रोह पुल से छोटे हाथी वाहन से एक दूधारू भैंस को बरामद करते हुए एक आरोपी को गिरफ्रतार किया है। बरामद भैंस गत 30 अगस्त को ग्राम पूरणपुर से चोरी हुई थी। लेकिन एक आरोपी मौके से फरार हो गया है। जिसकी तलाश की जा रही है।