
सिड़कुल क्षेत्र के राजा जी नेशनल पार्क से सटे इलाके से दबोचा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जंगली जानवरों का शिकार करने के इरादे से जा रहे एक शिकारी को सिड़कुल पुलिस ने बिना लाईसेंसी बंदूक व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्रतार किया है। जिसने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया हैं कि उसने बंदूक जंगली जानवरों से बचने के लिए रखी हुई थी। पुलिस को शक हैं कि रात में राजा जी नेशनल पार्क से सटे क्षेत्र में जंगली जानवरों का शिकार के इरादे से पहुंचा, तभी पुलिस ने उसको दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात सिड़कुल पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी कि इसी दौरान लकहानी कम्पनी के पास पुलिस गश्ती दल को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति को बंदूक के साथ मोनरेज कम्पनी के पीछे नदी की ओर जाते देखा है। सूचना पर पुलिस गश्ती दल ने मौके पर पहुंचकर बंदूक के साथ एक व्यक्ति को दबोच लिया। जिसकी तलाशी लेने पर उसकी जेब से दो जिंदा 12 बोर के कारतूस भी बरामद हुए। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम सलीम पुत्र शाहरूख निवासी हजारा ग्रांट सिड़कुल हरिद्वार बताया हैं। बताया जा रहा हैं कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि जंगली जानवर से बचने के लिए उसने बंदूक साथ रखी हुई थी। जब बंदूक का लाईसेंस दिखाने को कहा गया तो वह नहीं दिखा सका और ना ही बंदूक किसी की हैं और कहा से ली, इस बात का भी कोई संतोषजनक जबाव दे सका। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। सिड़कुल थाना एसओ प्रशांत बहुगुणा के अनुसार बीती रात पुलिस ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति को बिना लाईसेंस के 12 बोर की एक नली की बंदूक के साथ गिरफ्रतार किया है। जिसके पास से दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए है। सम्भावना हैं कि आरोपी राजा जी नेशनल पार्क से सटे इलाके में जंगली जानवरों का शिकार के लिए पहुंंचा होगा और अपने साथियों को इंतजार करते वक्त पुलिस ने सूचना पर उसको दबोच लिया। आरोपी ने पूछताछ में केवल इतना स्वीकार किया हैं कि उसने बंदूक जंगली जानवरों से बचने के लिए रखी थी। मगर बंदूक के लाईसेंस के बारे में कोई जबाव नहीं दे सका। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।