
पति के अनुसार महिला की मौत बीमारी के चलते हुई
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। एक महिला की संदिग्ध मौत की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतका का पति बीमारी के चलते मौत की बात कह रहा है। जबकि पुलिस के अनुसार मृतका के गले पर फांसी जैसे रस्सी के निशान मौजूद है। पुलिस का कहना हैं कि पोस्टमार्टम के रिपोर्ट के पश्चात ही मौत की सही वजह का पता चल सकेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती शाम को रानीपुर पुलिस को सूचना मिली कि गांव पूरणपुर रानीपुर निवासी श्रीमती दीपाली पत्नी महावीर उम्र करीब 32 वर्ष ने फांसी लगाकर जान दे दी है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन महिला का शव जमीन पर पड़ा था। पुलिस ने मृतका के पति सहित आसपास के लोगों से घटना की जानकारी लेने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस को सही जानकारी नहीं लग सकी। मृतका का पति महावीर अपनी पत्नी की मौत बीमारी के चलते बता रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। उप निरीक्षक रचना देवरानी के अनुसार बीती शाम को सूचना मिली थी कि गांव पूरणपुर में एक महिला ने फांसी से लटक कर जान दे दी है। सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा महिला शव नीचे जमीन पर पड़ा था। लेकिन उसके गले में रस्सी जैसे निशान थे। मगर मृतका का पति व अन्य कोई भी व्यक्ति महिला के सोसाइट की बात की जानकरी नहीं दे रहा था। मृतका का पति महिला की मौत का कारण बीमारी के चलते बता रहा था। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।