
टिबडी रेलवे फाटक चैराहे का नाम इंद्रमणि बडोनी किए जाने की मांग
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे राज्य सरकार के वित्त मंत्री प्रकाश पंत एवं राज्य आंदोलन के पुरोधा पूर्व मंत्री व आंदोलनकारियों ने केंद्रीय अध्यक्ष जेपी पांडे के नेतृत्व में प्रेम नगर आश्रम के घाट पर गंगा में दुग्ध् अभिषेक कर व मां गंगा से पूजा अर्चना की। इससे पूर्व हुई सभा में तेरे जनक्रांति के जननायक एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री देव सुमन की जयंती पर उनको याद कर एवं सूरत में अग्निकांड से 22 छात्रों की मृत्यु पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धाजलि दी। सभा में प्रस्ताव पारित कर उत्तराखंड के पांचों सांसदों के विजय होने पर बधाई देते हुए राज्य आंदोलनकारियों की लंबित मांगों के निराकरण कराने की मांग की। सभा में भाजपा से संबंधित राज्य आंदोलनकारियों की एक कमेटी बनाई गई, जो सांसद डाॅक्टर रमेश पोखरियाल निशंक, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के माध्यम से मुख्यमंत्री से वार्ता करेगें। कमेटी में मुकेश जोशी, आशु बडथ्वाल, महेश गौण, लज्जावती नौटियाल, मधु नौटियाल, शीशपाल पोखरियाल, मंजू लोहानी एवं किरण बिष्ट आदि को रखा गया है। केंद्रीय अध्यक्ष जेपी पांडे ने कहा कि राज्य आंदोलन के पुरोधा व पूर्व मंत्री धीरेन्द्र प्रताप एवं राज्य सरकार में मृदुभाषी लोकप्रिय मंत्री प्रकाश पंत का स्वास्थ्य लंबे समय से खराब चल रहा है। पांडे ने बताया कि प्रकाश पंत को अमेरिका रेफर किया गया है, समिति ने दोनों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना गंगा मैया से की। सभा में यह भी निर्णय लिया गया की टिबडी रेलवे फाटक चैराहे का नाम इंद्रमणि बडोनी चैराहा किए जाने की मांग को लेकर 30 मई को नगर निगम में मेयर अनीता शर्मा को ज्ञापन दिये जाने का निर्णय लिया। सभा की अध्यक्षता लज्जावती नौटियाल एवं संचालन जेपी पांडे ने किया इस अवसर पर धर्मपाल भारती, राजेश शर्मा, बलवीर सिंह नेगी, आनंद सिंह नेगी, शीशपाल पोखरियाल, संजय कानुडा, सरला कानुडा, मूसी चैहान, मंसूरी कुमारी, सोना बिष्ट, गौरव कुमार, गंगेश्वरी रावत, कमला धैंडियाल, रश्मि चमोली, किरण बिष्ट, बसंती पटवाल, विद्यावती राणा, सरिता पुरोहित, सुमन चौहान, विमला देवी आदि मौजूद थे।