मुकेश वर्मा
हरिद्वार। मुस्कान फाउंडेशन और पंजाबी धर्मशाला ज्वालापुर के संयुक्त प्रयास से आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 28 में लाइब्रेरी हेतु अलमारी दी गई। मोती बाजार के गोपाल गर्ग द्वारा स्कूल के प्रयोग हेतु तीन ट्रंक भी दिए गए। विवेक मोंगा द्वारा बच्चों को अल्प आहार का आयोजन किया गया। समाज से जुड़े कई समाजसेवियों ने कक्षा 1 से 5 तक की पुस्तकें एकत्रित कर लाइब्रेरी में दी। मुस्कान फाउंडेशन ने बच्चों को कापियां और पेंसिल भी वितरित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जगदीश विरमानी ने की। आज के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती संतोष चौहान ने मुस्कान फाउंडेशन द्वारा किए गए कार्य की सराहना की एवं खुद का सहयोग संस्था को देने का भी वादा किया। संस्था की अध्यक्षा नेहा मलिक ने विद्यालय के प्रधानाचार्य शिक्षक एवं पंजाबी धर्मशाला एवं सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए बताया कि स्कूल के बच्चों के बैंक के खाते खुलवाने में राधिका नागरथ एवं सीए विपुल अग्रवाल का पूर्ण सहयोग मिला। नेहा मलिक ने कहा कि हम स्कूल की छुट्टियों में यह बैंक खातों का काम बच्चों के घर जाकर उनके अभिभावकों के पहचान पत्र और अन्य जरूरी दस्तावेज एकत्रित कर रहे हैं स्कूल खुलने पर यह बच्चों को सौंप दिए जाएंगे। जगदीश लाल पाहवा जी ने बताया की मुस्कान फाउंडेशन नेत्रदान रक्तदान एवं शिक्षा क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से कार्य कर रही है राजेंद्र शर्मा ने छात्रों को शिक्षित होकर देश सेवा करने की प्रेरणा दी। श्रीमती ज्योत्सना मेहरोत्रा, श्रीमती रेनू अरोड़ा, विनोद कुमार अग्रवाल, श्रीमती चित्रा अग्रवाल, आशीष शर्मा, सतीश छाबड़ा, सिमरन बग्गा रचना और अनु मोंगा कार्यक्रम में उपस्थित रहे।