
कंटेनर चालक की मौत, ट्रक चालक घायल
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। श्यामपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत तिरछे पुल से पूर्व दस टायरा ट्रक और कंटेनर की सीधी भिड़त हो गयी। घटना में कंटेनर चालक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि ट्रक चालक घायल हो गया। घटना से दोनों ओर जाम की स्थिति पैदा हो गयी। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और सड़क के बीचों बीच खड़े वाहनों हटवाते हुए यातायात चालू करवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्यामपुर थाना क्षेत्र स्थित तिरछे पुल से पूर्व हरिद्वार की ओर से बिजनौर की ओर जा रहे दस टायरा ट्रक और बिजनौर की ओर से आ रहे कंटेनर की सीधी भिड़त हो गयी। भिड़त इतनी जबरदस्त थी कि कंटेनर चालक यासिन पुत्र नईम उम्र करीब 25 वर्ष निवासी ग्राम ललवारा मनाठेरा मनाठेरा मुरादाबाद यूपी की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि ट्रक चालक घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही श्यामपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल दनिश पुत्र रियासत अली उम्र करीब 24 वर्ष निवासी ग्राम शाहपुर सालापुर रूड़की को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। और शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज कर परिजनों को सूचित कर दिया है। श्यामपुर थाना एसओ दीपक कठैत के अनुसार दोहपर को तिरछे पुल के समीप दस टायरा ट्रक और कंटेनर की सीधी भिड़त हो गयी। घटना में कंटेनर चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि ट्रक चालक घायल हो गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद दोनों ओर वाहनों की लम्बी लम्बी कतारे लग गयी। पुलिस ने सड़क के बीचों बीच खडे वाहनों को हटवाते हुए यातायात को सुचारू कराया।