
अशोक वर्मा
हरिद्वार। हरिद्वार में आराध्य प्रोडक्शन परसेंट द्वारा किड्स फैशन शो जूनियर सुपर माड़ल 26 मई को कराया जा रहा है। जिसकी जानकारी डायरेक्टर राहुल ठाकुर ने प्रेस क्लब हरिद्वार में पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि फैशन शौ के आडिशन 26 मई से सुबह 11 बजे से हरिद्वार के पेन्टागन माॅल में किया जाएगा। जिसमें 4 साल की उम्र से लेकर 14 साल के उम्र तक के बच्चे ही आडिशन में भाग ले सकते है। सलेक्ट होने पर बच्चों को फैशन शौ में अपने जलवे बिखरने का मौका मिलेगा। राहुल ठाकुर ने बताया कि इससे पहले भी ऋषिकेश व देहरादून में आडिशन हो चुके है। प्रेस वार्ता के दौरान राहुल ठाकुर, वाटसल गुप्ता, काजल आर्य, अंकित रधुवंशी, ज्योती वैशनव, शशी वर्मा आदि मौजूद थे।